मूथोन से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का समापन

मूथोन से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का समापन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 14:31 GMT
मूथोन से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का समापन
हाईलाइट
  • मूथोन से होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का समापन

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गीत मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म मिथोन से इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न का समापन होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते महोत्सव के ग्यारहवें संस्करण की मेजबानी इस बार वर्चुअली ढंग से की गई।

हिंदी और मलयालम भाषा की ही एक बोली जेसेरी में बनी इस फिल्म में निविन पॉली, शशांक अरोड़ा, शोभिता धुलिपाला, मेलिसा राजू थॉमस, संजना दीपू और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार हैं। हिंदी में अनुराग कश्यप ने इसके संवाद लिखे हैं। साल 2019 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म प्रसारित की गई थी और तब से यह कई फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए गीतू मोहनदास ने पहले आईएएनएस को बताया था, यह फिल्म लक्ष्यद्वीप में रहने वाले एक बच्चे के बारे में है, जो अपने बड़े भाई के बारे में काफी कुछ सुनते हुए बड़ा हुआ है, हालांकि उससे वह कभी नहीं मिला है। एक दिन वह मुंबई में रहने वाले अपने इसी भाई की तलाश में निकलता है। बच्चे के मुंबई पहुंचते ही कई चीजों का खुलासा होता है और यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म को लक्ष्यद्वीप सहित मुंबई के रेड लाइट एरिया कामाठीपुरा में असली लोगों के बीच फिल्माया गया है।

एएसएन/जेएनएस

Tags:    

Similar News