केआरके ने वरूण धवन पर बोला हमला, कहा - उनकी एक्टिंग 2 रूपये लायक तक नहीं

बॉलीवुड केआरके ने वरूण धवन पर बोला हमला, कहा - उनकी एक्टिंग 2 रूपये लायक तक नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-02 17:53 GMT
केआरके ने वरूण धवन पर बोला हमला, कहा - उनकी एक्टिंग 2 रूपये लायक तक नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों एक्टर वरूण धवन की फिल्म "जुग जुग जियो" पर्दे पर लगी हुई है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में वरूण धवन के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी लीड रोल में है। इसके अलावा नीतू कपूर, मनीष पॉल, और अनिल कपूर भी फिल्म में अभिनय करते नजर आ रहे है। फिल्म समीक्षकों से तो फिल्म को मिक्सड रिव्यू मिले हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और भूलभुलैया-2 के बाद बॉलीवुड की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। 

फिल्म के सफल होने की चर्चा के बीच फिल्म एक्टर, क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके (कमाल आर खान) ने वरूण धवन पर फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर उन पर हमला बोला है। 

केआरके का ट्वीट हो रहा वायरल

केआरके ने ट्वीट कर कहा कि, इस फिल्म ने उम्मीद से थोड़ी ज्यादा कमाई की है। जबकि कुछ फिल्म क्रिटिक्स का मानना था कि ये फिल्म 40 करोड़ तक कमाई कर ले यही बड़ी बात होगी। केआरके ने फिल्म के निर्माताओं पर बॉक्स ऑफिस के गलत आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया।

कुछ दिन पहले केआरके द्वारा एक पोल किया गया, जिसमें उन्होंनें लोगों से पूछा था कि, एक्टर वरूण धवन इस फिल्म में अभिनय करने के लिए क्या 25 करोड़ रूपये फीस दी जानी चाहिए थी? अगर आप सोचते हैं नहीं तो फिर आपके हिसाब से कितनी फीस मिलनी चाहिए थी?

वही पोल में उन्होंनें चार ऑप्शन दिए, ये चारों ऑप्शन क्रमश: 2 रूपये, 1 करोड़, 2 करोड़, और 4 करोड़ थे। इसके बाद केआरके ने पोल का रिजल्ट दिखाया जिसमें सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत लोगों ने पहला विकल्प यानि 2 रूपये को चुना था। इसके बाद रिजल्ट को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, "यह सर्वे रिजल्ट है. 65 फीसदी लोगों को लगता है कि वरुण धवन की फीस 2 रुपये होनी चाहिए थी. सही बात भी है." 

बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने वरुण की फिल्म स्ट्रीट डांसर की में उनकी एक्टिंग को लेकर उन पर निशाना साध चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "जब जायेद खान और फरदीन खान आये थे, तब लोगों ने कहा था अगले सुपरस्टार। लोगों ने इमरान खान को भी अगला सुपरस्टार बताया था। इसके बाद जब सोहेल खान और अरबाज खान आये तब लोगों ने इन्हें भी नेक्स्ट सुपरस्टार बताया था। वरुण धवन भी इसी टाइप के सुपरस्टार्स में से एक हैं! कुछ दिन के बाद गायब!"

Tags:    

Similar News