Web Series: इकबाल ने रेड लाइट एरिया से जुड़े कलंक पर की बात
Web Series: इकबाल ने रेड लाइट एरिया से जुड़े कलंक पर की बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता इकबाल खान का कहना है कि बात जब रेड लाइट एरिया में रहने वालों की आती है तो लोग इंसानियत को भूल जाते हैं क्योंकि ऐसी जगहों को आज भी एक सामाजिक कलंक के रूप में देखा व समझा जाता है। वेब सीरीज रात्रि के यात्री पर काम करने के दौरान उन्होंने इस बात को महसूस किया। इसमें रेड लाइट एरिया की पृष्ठभूमि पर आधाारित पांच बेहतरीन कहानियां हैं जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती है।
सीरीज में इकबाल ने एक ठगी का किरदार निभाया है, जो लोगों को लूटकर अपनी आजीविका चलाता है। वह कहते हैं, हर कहानी में एक ऐसे किरदार को दिखाया गया है कि जो कई वजहों से रेड लाइट एरिया में आए हुए हैं।
अनदेखी सीजन 2 बड़ा और बेहतर होगा- आशीष आर. शुक्ला
सीरीज को फिल्माने के दौरान मैंने महसूस किया किया कि इस विषय के इर्द-गिर्द अपनी सोच के चलते हम कई बार इस बात को भूल जाते हैं कि यहां रहने वाले भी इंसान ही हैं।
अनिल वी.कुमार द्वारा निर्देशित एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में सुधीर पांडे, अंजू महेन्द्रू, बरखा सेनगुप्ता, पराग त्यागी, अविनाश मुखर्जी, शाइनी दोशी, रेने ध्यानी, मानसी श्रीवास्तव, रेहाना पंडित और आकाशदीप अरोड़ा जैसे कलाकार भी हैं।