मूसे वाला के बाद एक और सिंगर पर जानलेवा हमला, हरियाणवी सिंगर पर बदमाशों ने सरेआम तानी बंदूक, बाल बाल बचीं
सिंगर पर फायरिंग मूसे वाला के बाद एक और सिंगर पर जानलेवा हमला, हरियाणवी सिंगर पर बदमाशों ने सरेआम तानी बंदूक, बाल बाल बचीं
डिजिटल डेस्क, चरखी दादरी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर हुए हमले के बाद अब हरियाणवी सिंगर राकेश श्योरण के ऊपर भी अंजान युवकों ने फायरिंग की है। हालांकि हमले में सिंगर बाल-बाल बच गईं। बता दें राकेश स्योरण हरियाणा की जाने मानी गायिका हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात वह दादरी के भिवानी रोड पर बने पावर हाउस के पास जागरण करने गई थीं। करीब 1 बजे रात को वह पास ही खडी एक कार के पास गई जिसमें उनके भाई थे। इसी बीच दो युवक पहुंचे और उनसे अभद्र भाषा में बात करने लगे बातचीत के दौरान ही युवकों ने पिस्टल तान दी और उनको जान से मारने की धमकी भी देने लगे।
बताया जा रहा है कि बदमाश युवकों ने अचानक ही सिंगर राकेश और उनके भाई पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर जागरण में भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना में सिंगर और उनके भाई को किसी तरह से कोई चोट नहीं आई। बदमाश युवकों को कोई पकड़ पाता इससे पहले ही वह रात्रि में मची भगदड़ का फायदा उठा कर भाग निकले।
राकेश श्योरण प्रसिद्ध लोक कलाकार है। वह किसान आंदोलन और जाट आरक्षण का भी हिस्सा रही है यहां पर देशभक्ति गाने गाकर वह चर्चा में आई थी। इस हादसे के बाद से सिंगर काफी डरी हुई हैं।
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पंहुच गयी। पुलिस ने राकेश श्योरण की शिकायत पर दो नामजद युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। और पुलिस अब जांच में जुट गई है कि आखिर किसने और क्यों सिंगर को जान से मारने की कोशिश की। बता दें कुछ दिन पहले ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर बदमाशों ने फायरिंग की थी जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी।