नाटू नाटू की ऑस्कर जीत में पिता-पुत्र की जोड़ी का अहम योगदान
ऑस्कर 2023 नाटू नाटू की ऑस्कर जीत में पिता-पुत्र की जोड़ी का अहम योगदान
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। 95वां ऑस्कर अवॉर्ड की शाम म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. केरावनी और प्ले बैक सिंगर काल भैरव की पिता-पुत्र की जोड़ी के लिए खास रही। उनके नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल कर इतिहास रच दिया।
केरावनी ने आइकॉनिक सॉन्ग के लिए म्यूजिक कंपोज किया है, उनके बेटे काल भैरव ने सिंगर राहुल सिप्लिगुंज के साथ मिलकर गाने में अपनी आवाज दी है। लॉस एंजेलिस में डॉल्बी ऑडिटोरियम में दर्शकों को भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह पिता और पुत्र दोनों को सुनने का अवसर मिला।
काल भैरव ने स्टेज पर नाटू नाटू की अपनी लाइव रेंडिशन से ऑस्कर के ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। थोड़ी देर बाद, केरावनी अवॉर्ड लेने स्टेज पर आए। केरावनी टॉलीवुड, बॉलीवुड और कॉलीवुड में एक जाना-माना नाम है, जबकि उनके बेटे काल भैरव प्लेबैक सिंगर के रूप में अपना नाम बना रहे हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.