बार्ड ऑफ ब्लडः इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज, 27 सितम्बर को हो रही रिलीज

बार्ड ऑफ ब्लडः इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज, 27 सितम्बर को हो रही रिलीज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-06 09:26 GMT
बार्ड ऑफ ब्लडः इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज, 27 सितम्बर को हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही वेब सीरीज "बार्ड ऑफ ब्लड" के अगले सीजन में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 27 सिम्बर को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी। शाहरुख खान के बैनर तले इस सीरीज का निर्माण हो रहा है। लिंबू दासगुप्ता इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं। हालही में इस सीरीज से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में इमरान लाल धुएं के पीछे नजर आ रह हैं। यह सीरीज 2015 में आए भारतीय उपन्यास बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है। इसे बिलाल सिद्दकी ने लिखा था। उन्होंने यह किताब तब लिखी, जब वे कॉलेज में थे और उनकी उम्र महज 20 साल थी। पेंगुइन ने इस किताब को प्रकाशित किया था। साल 2017 में इस किताब पर वेबसीरीज बनाने के बारे में सोचा गया। इस दौरान घोषणा कि गई कि नेटफ्लिक्स पर सीरीज को प्रसारित किया जाएगा। इमरान के अलावा सीरीज में विनित कुमार और शंशाक अरोड़ा जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। हालाकि इसके पहले पार्ट में इमरान नजर नहीं आए थे। 

यह इमरान की पहली वेब सीरीज है। इस सीरीज से इमरान अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। आखिरी बार वे फिल्म चीट इंडिया में नजर आए थे। अब जल्द ही वे अमिताभ बच्चन के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगे। 

Tags:    

Similar News