सतीष कौशिक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: अमित शाह
अमित शाह ने जताया शोक सतीष कौशिक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: अमित शाह
- सतीष कौशिक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: अमित शाह
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार को 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि सतीष कौशिक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
अमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। शांति शांति
गौरतलब है बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के निधन हो गया। सबसे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.