बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी शानवी से 3 घंटे पुलिस ने की पूछताछ विकास बोले- मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है

सतीश कौशिक डेथ बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी शानवी से 3 घंटे पुलिस ने की पूछताछ विकास बोले- मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 04:43 GMT
बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी शानवी से 3 घंटे पुलिस ने की पूछताछ विकास बोले- मेरा अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है

डिजिटल डेस्क मुंबई। बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। लेकिन एक्टर की मृत्यु के बाद से ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली की एक महिला शानवी ने सतीश की मौत को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है, जिससे पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। महिला ने दावा किया है कि, उनके पति विकास मालू ने एक्टर की हत्या की है। महिला ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने शानवी से 3 घंटे और विकास से करीब 4 घंटे की लंबी पूछताछ की है। खबरों अनुसार पुछताछ में पुलिस को ज्यादातर जबाव नहीं मिले हैं।

पुलिस ने कही ये बात
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच 15 करोड़ रुपए की लेन-देन को लेकर शानवी ने कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं दिया है। पुलिस को उनके सवलों के ज्यातार जबाव भी नहीं मिलें हैं। वे दोबारा पूछताछ के लिए उनको बुला सकती है। दरअसल, शानवी मालू ने दावा किया था कि सतीश कौशिक की हत्या की गई थी। शानवी ने हत्या का आरोप अपने पति पर ही लगाया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब शानवी का बयान लेगी।

पूछताछ के बाद शानवी ने कही ये बात
खबरों के अनुसार पुछताछ के बाद शानवी ने कहा कि एक्टर की मौत से जुड़े सारे सबूत उन्होंने पुलिस को सील बंद लिफाफे में दे दिए हैं। शानवी ने कहा कि सतीश कौशिक की मौत की वजह से सिर्फ 15 करोड़ नहीं है, बल्कि और भी कई वजह हैं। 

विकास ने सारे आरोपों को बताया झूठा
दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा थाने में विकास मालू से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। विकास ने पुलिस से कहा कि उनकी दूसरी पत्नी ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि,अंडरवर्ल्ड से उनका कोई संबंध नहीं है।  विकास के वकील राजेश ठाकुर ने कहा कि, शानवी फैम पाने के लिए ये सब कर रही हैं। झूठे आरोप लगाने को लेकर विकास अपनी पत्नी केखिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Tags:    

Similar News