हिरामंडी का फर्स्ट लुक रिलीज होने बाद बोले भंसाली - कई मुश्किलों के बाद बनी सीरीज, 14 साल पहले आया था आईडिया
हिरामंडी फर्स्ट लुक हिरामंडी का फर्स्ट लुक रिलीज होने बाद बोले भंसाली - कई मुश्किलों के बाद बनी सीरीज, 14 साल पहले आया था आईडिया
डिजिटल डेस्क मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। जिसमें मनीषा कोइराला,सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी का शानदार रॉयल लुक देखने को मिला। सीरीज में एक्ट्रेसेस के रॉयल लुक ने सीरीज को लेकर फैंस के दिल में एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। बता दें कि, सीरीज 'हीरामंडी' से संजय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने जा रहें हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान वेब सीरीज 'हीरामंडी' का टीजर लॉन्च किया गया था। टीजर लॉन्च के दौरान संजय लीला भंसाली ने सीरीज को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
14 साल पहले बननी थी सीरीज
एक इवेंट के दौरान वेब सीरीज 'हीरामंडी' का टीजर लॉन्च किया गया जहां डायरेक्टर सजंय लीला भंसाली ने बताया कि,14 साल पहले मोइन बेग 'हीरामंडी' का आईडिया लेकर उनके पास आए थे, पर कुछ वजहों से उस समय वो उस पर ध्यान नहीं दे पाए। 'मैं मोइन बेग का शुक्रिया करना चाहता हूं। उन्हें 14 साल पहले ही ये आईडिया आया था, लेकिन उस समय मैं 'देवदास' कर रहा था। इसके बाद मैंने 'बाजीराव-मस्तानी' की। इसलिए मैं स्क्रिप्ट पर फोकस नहीं कर पाया। फिर एक दिन मोइन मेरे पास आए और अपनी स्क्रिप्ट मांगने लगे।
30 वर्षों में 10 फिल्में बनाई
संजय लील भंसाली ने आगे कहा कि, 'मैंने 30 वर्षों में 10 फिल्में बनाई है। वहीं पिछले कुछ सालों में मैंने 3 फिल्में बनाई। अब 8 एपिसोड बना रहा हूं। मुझे लगने लगा था कि मैं क्या कर रहा हूं। 'हीरामंडी' जैसा शो बनाना बहुत डिमांडिंग है। ये बहुत मुश्किल भी है। इसमें बहुत सारे ट्रैक हैं। इसलिए आपको अलर्ट रहना पड़ता है।'
रॉयल अंदाज में दिखीं एक्ट्रेसेस
टीजर में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, रिचा चड्ढा और आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा की झलक दिखती है। सभी यलो आउटफिट में रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक-एक करके सभी एक्ट्रेस के लुक्स दिखाए गए हैं। हालांकि, वेब सीरीज की रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'एक और बार, एक और युग, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई एक और जादुई दुनिया जिसका हम हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकते। यहां #हीरामंडी की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की एक झलक है। जल्द आ रहे हैं'। सीरीज को नेटफिलिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
आजादी से पहले की है कहानी
बता दें किस,'हीरामंडी' की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। सीरीज में प्यार, धोखा पॉलिटिक्स को करीब से दिखाया गया है। 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल लीड रोल में नजर आने वाली हैं।