वीकेंड पर भाईजान ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल ! जानिए टोटल कलेक्शन

फिल्म कलेक्शन वीकेंड पर भाईजान ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल ! जानिए टोटल कलेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-24 04:46 GMT
वीकेंड पर भाईजान ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल ! जानिए टोटल कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलीज के बाद से ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को 21 अप्रैल को ईद के एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 4 साल के इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद फिल्म की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही थी। लेकिन ईद के दिन से ही फिल्म के कलेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है। ईद और विकेंड का पूरा फायदा फिल्म को होता नजर आ रहा है। वहीं अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म की ओपनिंग भले ही खराब रही हो लेकिन सलमान की फिल्म ने इसकी भरपाई कर दी है फिल्म की तीन दिन की कमाई 50 करोड़ के पार है।   

फिल्म की तीसरे दिन की कमाई
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए थे। जिसके बाद सभी परेशान थे। लेकिन 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी पर सिनेमाघरों में ‘किसी का भाई किसी की जान’ को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और फिल्म के कलेक्शन में भी इजाफा हुआ और दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। वहीं अब सलमान की फिल्म के तीसरें दिन यानी संडे की कमाई सामने आ गई है। फिल्म ने संडे को 26.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल कलेक्शन अब 64.25 करोड़ रुपये हो गया है। 

जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल! 
सलमान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15 करोड़ की ही कमाई की थी जिसके बाद से माना जा रहा था कि, फिल्म फ्लॉप हो गई है। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन जो कलेक्शन में इजाफा हुआ और फिल्म नें 25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। फिल्म का ये कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि भाई जान की फिल्म का जादू आखिरकार चल ही गया। अब अनुमान लगाएं जा रहें कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। 

विदेशों में भी हुई रिलीज
'किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की बात करें तो 'किसी का भाई किसी की जान' साउथ फिल्म 'वीरम' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान और पूजा हेंगड़े की केमस्ट्री भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं बाकी कास्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

रिलीज हुई फिल्म
डायरेक्टर फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ, ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह, जगपत्थि बाबू ,टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, साउथ स्टार वेंकटेश, पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी और भूमिका चावला के साथ कई स्टार्स लीड रोल में हैं। 

Tags:    

Similar News