Trailer: जेनिफर विंगेट की वेबसीरीज Code M का ट्रेलर रिलीज, ग्लैमरस और दमदार लुक में एक्ट्रेस

Trailer: जेनिफर विंगेट की वेबसीरीज Code M का ट्रेलर रिलीज, ग्लैमरस और दमदार लुक में एक्ट्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-06 08:27 GMT
Trailer: जेनिफर विंगेट की वेबसीरीज Code M का ट्रेलर रिलीज, ग्लैमरस और दमदार लुक में एक्ट्रेस

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन एक्ट्रेस जेनीफर विंगेट जल्द ही वेब सीरीज Code M में नजर आने वाली हैं। हालही में एक्ट्रेस ने वेब सीरीज का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में उनका ग्लैमरस और दमदार लुक सभी को बहुत आ​कर्षित कर रहा है। इस सीरीज में वे आर्मी ऑफिसर के किरदार में होंगी। इस सीरीज का निर्माण ऑल्ट बालाजी द्वारा किया जा रहा है। 

वेबसीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा कि एक एनकाउंटर, तीन लोगों की मौत और बहुत सारे सवाल! जब सही और गलत की पहचान करना मुश्किल हो जाए तो जवाबों का पता कैसे लगाया जाए? यह वेब सीरीज 15 जनवरी से आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी।

ऐसा है उनका किरदार
"कोड एम" सीरीज में जेनिफर के किरदार का नाम मोनिका है, जो थोड़ी बेअदब और भुलक्कड़ है। इसके साथ ही वह बहुत खुशमिजाज और जिंदादिल भी है। अपने किरदार के बारे में जेनिफर ने बताया कि जब आप किसी किरदार को ​निभाते हैं तो कई तरह की जिम्मेदारियां भी रहती हैं। मुझे महसूस हो रहा है कि यह चैलेंज काफी मजेदार होगा और शायद मेरे इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह भी यही है।

अपने किरदार से खुश हैं जेनिफर
जेनिफर ने आगे कहा कि ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल में डेब्यू करने की बात से बेहद खुश हूं। मेरा यह किरदार मेरे लिए काफी मायने रखती है और उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएंगी। आपको बता दें कि जेनिफर ने 12 साल की उम्र में फिल्म "राजा को रानी से प्यार हो गया" में एक बाल कलाकार के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया। उसके बाद वे अब तक कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 

Tags:    

Similar News