सीरीज रिलीज: ओटीटी पर रिलीज हुई करण-गुनीत की फैंटेसी थ्रिलर सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’, वीकेंड पर इस प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ

  • ओटीटी पर रिलीज हुई फैंटेसी थ्रिलर सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’
  • वीकेंड पर इस प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 06:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब-सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' चर्चा में है। फिल्म किल से तारीफें बटोरने के बाद राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा के साथ अपकमिंग वेब-सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आने वाले हैं। फिल्म किल में राघव की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफें की हैं। फैंस अनाउंसमेंट के बाद से इस सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। सीरीज ट्रेलर काफी शानदार और सस्पेंस से भरा हुआ था। ट्रेलर रिलीज के बाद सभी ग्यारह ग्यारह का सच जानने के लिए एक्साइटेड हैं। अब थ्रिलर ड्रामा ग्यारह ग्यारह ओटीटी पर रिलीज हो गई है। सस्पेंस और साइंस से जुड़ी यह कहानी आपको सीट से बांधे रखने का वादा करती है।

यह भी पढ़े -सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन जरूर देखें 'आलिया बसु गायब है', दिल को छू लेने वाली कहानी

कब और कहां देखें ग्यारह ग्यारह

अगर आपको नहीं पता है कि यह फैंटेसी थ्रिलर से भरी सीरीज कब और कहां रिलीज हो रही है तो बता दें कि ग्यारह ग्यारह आज यानी 9 अगस्त 2024 को रिलीज हो गई है। बता दें कि ग्यारह ग्यारह जी5 पर रिलीज हो चुकी है। इस थ्रिलर शो में कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा शो में गौतमी कपूर, हर्ष छाया, विवेक जमाना, खुशी भारद्वाज, आकाश दीक्षित, विदुषी मनदुली जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। उमेश बिष्ट के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने लिखी है।

यह भी पढ़े -अदिति भाटिया ने अपने खास दोस्तों की कराई ग्रूमिंग, देखते रह गए लोग

Full View

कैसी है ग्यारह ग्यारह की कहानी

जी5 पर रिलीज हुई यह सीरीज तीन पीरियड्स (1920, 2001, 2016) को आपस में जोड़ती है। शो में राघव जुयाल एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं। वह एक ऐसे केस को हल करने के लिए निकला है, जिसकी एक कड़ी को उसने बचपन में जिया है। वहीं कृतिका कामरा फीमेल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस शो की कहानी काफी दिसचस्प है और इतने तरीके से लिखी गई है कि आगे क्या होने वाला है, यह अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है। 

यह भी पढ़े -मेरे लिए बड़े पर्दे पर आने का 'वेदा' से बेहतर मौका कोई और नहीं हो सकता था क्षितिज चौहान


Tags:    

Similar News