एक्टर व्रिक्रांत मैसी की फिल्म "12वीं फेल" का शानदार टीजर रिलीज, सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म इस दिन होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर व्रिक्रांत मैसी ने अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। उनकी शानदार एक्टिंग का हर कोई दिवाना है। एक्टर जल्द ही एक नई और सच्ची कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म "12वीं फेल" का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। '3 इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म को बना रहे हैं। प्यार मोहब्बत और क्राइम से अलग हट कर ये फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी में छात्रों के स्ट्रगल को दिखाती है। ये यूपीएससी की तैयारी करने वालों को अपनी ही फिल्म लगने वाली है। फिल्म का टीजर सभी को खूब पसंद आ रहा है।
12वीं फेल का शानदार टीजर रिलीज
विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 12वीं फेल के टीजर रिलीज का हाल ही में एलान किया था। वहीं, अब उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से इंस्पायर है। 12वीं फेल की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं और कभी हार नहीं मानते। टीजर में विक्रांत मुखर्जी नगज में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते नजर आते हैं। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हुए उन्हें पता चलता है कि वो 12वीं क्लास में फेल हो गए हैं, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था।
गदर 2 के साथ होगा टीजर रिलीज
बता दें कि, 12वीं फेल के टीजर को कल गदर 2 के साथ थिएटर में दिखाया जाएगा। फिल्म अनुराग पाठक के नॉवेल 12वीं फेल पर आधारित है। ये नॉवेल IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी के स्ट्रगल पर है। फिल्म में शांतनु मोइत्रा ने 'रीस्टार्ट' नाम का गाना भी कंपोज किया है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसलिए इसकी शूटिंग भी रियल लोकेशन रियल छात्रों के साथ की गई है। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म इस साल 27 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। 12वीं फेल को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।