अपकमिंग फिल्म: संजू बाबा के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, रिलीज हुआ फिल्म 'केडी द डेविल' का पहला पोस्टर, 'धाक देवा' के किरदार में आएंगे नजर

  • संजू बाबा के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा
  • रिलीज हुआ फिल्म 'केडी द डेविल' का पहला पोस्टर
  • 'धाक देवा' के किरदार में आएंगे नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 08:48 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'घुड़चढ़ी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में लंबे समय बाद एक्टर रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं एक्टर की फिल्म डबल स्मार्ट अगस्त मे रिलीज के लिए तैयार है। संजय दत्त की अपनी एक अलग स्टाइल है जिसको हर कोई पसंद करता है। बता दें कि, संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'केडी द डेविल' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक्टर एक दम टपोरी स्टाइल में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े -आजीवन शराब से दूर रहे जॉनी वॉकर, फिर भी हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े 'शराबी' के नाम से थे बदनाम

'केडी द डेविल' का पहला लुक आया सामने

संजय दत्त का यह नया लुक उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'केडी द डेविल' का पहला लुक देखने को मिला। इस फिल्म में संजय दत्त 'धाक देवा' के किरदार में नजर आएंगे। संजय ने अपनी फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में संजय एक रहस्यमय किरदार में नजर आएंगे, जो 'द लॉर्ड ऑफ डेविल्स डेमोक्रेसी' के नाम से प्रसिद्ध है।

संजय दत्त इस फिल्म के पोस्टर में टपोरी अंदाज में नजर आ रहें हैं। एक्टर ने बड़ी दाढ़ी और मूंछों के साथ दिख रहें। आंखों में काला चश्मा लगाए और सिर पर पुलिस की तिरछी टोपी लगाए और हाथ में पुलिस का डंडा लिए संजय दत्त का यह लुक बेहद ही शानदार दिख रहा है। संजय दत्त के 'धाक देव' के लुक को देखकर यह साफ हो रहा है कि वह फिल्म में शानदार अवतार में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़े -65 के हुए संजय दत्त 'बिग बॉस' के नाम से घबरा जाते हैं संजू बाबा, जानते हैं क्यों?

फिल्म स्टार कास्ट

खबरों के अनुसार, 'केडी-द डेविल' में संजय दत्त के अलावा शिल्पा शेट्टी, रमेश अरविंद, नोरा फतेही, वी रविचंद्रन और ध्रुव सरजा लीड रोल में नजर आएंगे। 'केडी द डेविल' फिल्म की कहानी 1970 में बैंगलोर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेम ने किया है। यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में इस साल दिसंबर महीने में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़े -बॉलीवुड ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को दी बधाई

Tags:    

Similar News