टाइगर 3 क्रेज: फिल्म टाइगर 3 देख एक्शन में आए फैंस, सिनेमाघर में ही मना दी दिवाली, जमकर फोड़े फटाके दो लोग हिरासत में
- फिल्म टाइगर 3 देख एक्शन में आए फैंस
- सिनेमाघर में ही मना दी दिवाली
- जमकर फोड़े फटाके दो लोग हिरासत में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान और कैटीरना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' को 12 नवंबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लक्ष्मी पूजा होने के बावजूद फिल्म के सभी शो लगभग फुल रहे। फिल्म रिलीज पर फैंस से जमकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं इस शानदार एक्शन फिल्म के देखने के बाद फैंस खुद ही एक्शन में आ गए और सिनेमाघर में ही दिवाली मना दी। सुपरस्टार की फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ फैंस ने थिएटर्स में ही खूब आतिशबाजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना पर सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
फैंस ने सिनेमाघर में की आतिशबाजी
महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा का एक वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में फैंस सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को थिएटर में देखते हुए काफी एक्साइटेड लगे रहे हैं। इसी बीच कुछ फैंस सलमान की फिल्म का जश्न मनाने के लिए हॉल के अंदर ही पटाखे फोड़ते हुए नजर आते हैं। वहीं सिनेमाघर में एक मिनट तक आतिशबाजी होने के बाद कुछ फैंस सुरक्षित जगहों पर भागते हुए भी नजर आए।
As Usual Salman Khan Fanclub Malegaon continues the TREND of Bursting Crackers in Theatres on Salman Khan's Entry, Though It is not advised but Fans ka emotion kon Samjhe #Tiger3review #Tiger3 pic.twitter.com/HIoVWKEWBp
— YOGESH (@i_yogesh22) November 12, 2023
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं थिएटर्स के अंदर हुई आतिशबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहन थिएटर के खिलाफ छावनी थाने में धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने ‘टाइगर 3’ की रिलीज का जश्न मनाने के लिए देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट दागे और पटाखे फोड़े।
महाराष्ट्र | मूवी थियेटर के अंदर 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान के प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़ते हुए एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद मालेगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 112 और 117 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। pic.twitter.com/W7L2dbPnIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
सलमान खान ने फैंस से की रिक्वेस्ट
सलमान खान ने अभी थोड़ी देर पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी और एक्स पोस्ट पर लिखा है, 'मैंने टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आतिशबाजी करने के बारे में सुना है, ये खतरनाक है, खुद को और किसी को बिना किसी जोखिम में डाले फिल्म का लुत्फ उठाए हैं और सेफ रहें'।
शाहरुख-ऋतिक का दमदार कैमियो!
निर्देशक मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। 'टाइगर 3' में रेवती, सिमरन, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी और आमिर बशीर ने भी अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो है।