अपकमिंग फिल्म: 'सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते' शानदार टाइटल के साथ, रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर
- अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर रिलीज
- अगले महीने इन तारीख को रिलीज होगी फिल्म
- अक्षय कुमार के अपॉजिट नजर आएंगी राधिका मदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए आज, 18 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधा कोंगारा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सुधा की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ट्रेलर के साछ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'सरफिरा' का ट्रेलर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, " सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने ही नहीं देते, एक ऐसी ही सपने की कहानी है सरफिरा। ट्रेलर अभी जारी, सरफिरा केवल 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। फिल्म में अक्षय एक बार फिल्म नए अवतार में दिख रहे हैं।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की आवाज से होती है जो कहते हैं मेरा नाम वीर म्हात्रे है और मैं जरेंदेश्वर के पास एक गांव से हूं। मैं कर्जे से डूबा हुआ हूं। अगर भूल से भी पैसा आता है तो वो कर्जा देने में चला जाता है। इसके बाद स्क्रीन पर बिखरे बाल, मैले कपड़े पहने अक्षय नजर आते हैं। राधिका मदान भी दिखती हैं। जो अक्षय से कहती है कुछ नहीं है देने के लिए तुम्हारे पास। ये सुनकर अक्षय कहते हैं आइडिया है.. बिजनेस आइडिया...इसके बाद अक्षय कुमार सूट-बूट टाई लगाए शहर में नजर आते हैं और कुछ बिजनेस मैन से मिलने की कोशिश करे दिखते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर परेश रावल नजर आते हैं जो फिल्म में परेश गोस्वामी के किरदार में हैं। परेश फिल्म में भारत की सबसे बड़े एयरलाइन्स के मालिक हैं।
अक्षय अब परेश गोस्वामी से मिलने की जुगाड़ में लग जाते हैं और फिर एक दिन प्लने में दोनों की मुलाकात होती है और फिर अक्षय परेश के सामने हिंदुस्तान की पहली लो कोस्ट एयरलाइन का प्रपोजल रखते हैं। लेकिन परेश मना कर देते हैं और कहते हैं कि, टॉयलेट साफ करने वाला हमारी बगल में आ कर बैठे मैं नहीं चाहता। इसके बाद अक्षय जेब में एक रुपये लेकर उड़ने का सपना पूरा करने में जाते हैं।