अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'एम एस धोनी' के बाद फिल्म '83' से लेकर 'जर्सी' तक फ्लॉप रही क्रिकेट पर बनीं फिल्में, क्या 'मिस्टर एंड मिसेज माही' दिखा पाएगी कमाल?
- फिल्म 'एम एस धोनी' के हिट होने के बाद
- फिल्म '83' से लेकर 'जर्सी' तक फ्लॉप रही क्रिकेट पर बनीं फिल्में
- क्या 'मिस्टर एंड मिसेज माही' दिखा पाएगी कमाल?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल खत्म होने के बाद अब लोगों को एंटरटेन करने के लिए बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की फिल्में तैयार हैं। ऐसे में मैदान पर क्रिकेट के जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव क्रिकेट को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। जाह्नवी- राजकुमार की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' कल 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है तो वहीं फिल्म के गाने रील्स पर धमाल मचा रहे हैं। दोनों ही स्टार लंबे समय से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि, दर्शक फिल्म देखने ज्यादा से ज्यादा थिएटर आएं।
लेकिन फिल्म की स्टोरी क्रिकेट पर बेस्ड है और लंबे समय से क्रिकेट पर बेस्ड फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। फिल्म 'एम एस धोनी' क्रिकेट पर बेस्ड आखिरी फिल्म थी जिससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद तमामा बड़े सितारों की फिल्म जैसे रणवीर सिंह की फिल्म 83 से लेकर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तक तमामा फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बड़े पर्दे पर कमाल दिखा पाएगी।
क्रिकेट का क्रेज सातवे आसमान पर, लेकिन क्रिकेट फिल्मे फ्लॉप!
इंडिया में क्रिकेट का क्रेज लोगों में सातवे आसमान पर है। ये क्रेज इस लेबल पर देखने को मिलता है कि, बॉलीवुड भी इससे पीछे हटता नजर आता है। जिसका बड़ा उदाहरण हमें बीते दिनों आईपीएल में देखने को मिला है। आईपीएल को दौरान मेकर्स अपनी फिल्म रिलीज करने से बचते हैं। अगर बात की जाए उन फिल्मों की जिनका सब्जेक्ट क्रिकेट रहा हो और वो हिट फिल्म हैं तो कुछ गिनी चुनी फिल्में ही जैसे- 'लगान' (2001) और 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' (2016) को छोड़कर और कोई नाम नहीं याद आता है। 'जन्नत' (2008) कुछ हद तक क्रिकेट को नैरेटिव में यूज करने वाली एक अच्छी हिट रही थी।
धोनी की बायोपिक के बाद नहीं चली क्रिकेट पर बेस्ड फिल्में
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एम.एस. धोनी', 130 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ एक बड़ी हिट थी। मगर उसके बाद बॉलीवुड को क्रिकेट को कहानी में लेकर आई एक भी हिट नहीं मिली है। 2016 में ही इससे पहले आईं 'ढिशूम' और 'अजहर' फ्लॉप हो गई थीं। पिछले कुछ सालों की बात करें तो लॉकडाउन से पहले बरुन सोबती की '22यार्ड्स' (2019) और सोनम कपूर-दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' (2019), क्रिकेट कनेक्शन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। डायरेक्टर कबीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट '83' (2021) भी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की शानदार परफॉरमेंस और फिल्म में भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने की कहानी दिखाए जाने के बावजूद फ्लॉर रही। पिछले दो सालों में शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' (2022), तापसी पन्नू की 'शाबाश मिठू' (2022) और अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर की 'घूमर' (2023) भी फ्लॉप ही रही है। हालंकि ओटीटी पर आने बाद इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
क्या कमाल दिखा पाएगी 'मिस्टर एंड मिसेज माही'
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है, जिन्होंने 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसमें जाह्नावी लीड रोल में थीं। फिल्म को करण जौहर, जी स्टूडियोज, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता का समर्थन मिला है। धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस प्रजैंट की जा रही है। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं अब देखना दिलचस्प होगा की क्या 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है।