जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में आतंकियों का एनकाउंटर, कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहा आतंकी ढेर, 6 चीनी ग्रेनेड बरामद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। इसी बीच 28 अगस्त देर रात जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों राजौरी, कुपवाड़ा और पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प हुई। भारतीय सेना ने तीनों जिलों में एंकाउंटर कर आतंकियों के मुंसूबों पर पानी फेर दिया है। आपको बता दें कि, राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंखल इलाके में बीती रात एनकाउंटर शुरू किया गया। सेना अलर्ट मोड में है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के साथ झड़प की पुष्टि की है।
भारतीय सेना अलर्ट मोड में है। बुधवार शाम कुपवाड़ा में भी सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा में LOC पर 2 जगह घुसपैठ की कोशिश की गई।
कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना के मुताबिक, एलओसी पार कर रहे आतंकियों के दो गुट थे जिसमें एक-एक ग्रुप में दो से तीन आतंकी थे। फिलहाल तंगधार और मचैल के ऊपरी इलाकों में चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है। सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर घुसपैठी के संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी, जसके बाद जम्मू-कश्मीर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया । इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं।
पुंछ से चीनी ग्रेनेड बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की। झड़प के बाद चीन में बने छह ग्रेनेड बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान को यह हथियार दिए हैं।
राजौरी में बुई गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि, बुधवार रात 9:30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल के इलाकों में खोज अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दो घंटे बाद करीब 11:45 बजे सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। जानकारी है कि, गोलीबारी रुक-रुक कर सुबह छह बजे तक हुई। सेना ने इलाके में घेराबंदी की है। फिलहार करीब 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है।