जानिए कौन हैं ? वो सुपर वुमन जो बना रही हैं कई महिलाओं को पैड वुमन
जानिए कौन हैं ? वो सुपर वुमन जो बना रही हैं कई महिलाओं को पैड वुमन
Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 07:55 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाएं अक्सर माहवारी के विषय पर खुलकर बात करने में हिजकती हैं। पैड के इस्तेमाल पर खुलकर अपनी बात नहीं कह पाती है। कुछ ऐसी ही महिलाओं की जिंदगी पैड वुमन ने बदलाव किया। कल जो महिलाएं पैड को लेकर कहा करती थीं कि "हम माहवारी को बंद नहीं करा सकते, कुदरत पर हमारा कोई बस नहीं है। जैसे-तैसे करके इसे संभालना ही होता है। इस वक़्त हम फटे-पुराने कपड़ों, अख़बार या कागज से काम चलाते हैं." पैड वुमन के प्रयासों की वजह से आज माहवारी को लेकर ऐसे विचार रखने वाली महिलाएं पैड को बेच रही हैं और अन्य महिलाओं को जागरुक करने का काम कर रही हैं। पैड वुमन के नाम से जानी गई ये महिला आज एक बड़ी कंपनी चलती है जो महिलाओं की सहायता करता है। आइए जानते है इस पैड वुमन के बारे में...