Exam postpones: हिमाचल यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को होने वाले एग्जाम को टाला, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

Exam postpones: हिमाचल यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को होने वाले एग्जाम को टाला, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-17 18:14 GMT
Exam postpones: हिमाचल यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को होने वाले एग्जाम को टाला, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने अंतिम सत्र की मंगलवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि अंतिम सत्र की BA / BSC / BCOM की परीक्षाएं जो सोमवार से शुरू हुई है उसे केवल एक दिन 18 अगस्त को आयोजित नहीं किया जाएंगी। 

 

 

क्या कहा शिक्षा मंत्री ने?
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा था, "आज हिमाचल में बच्चों के पेपर शुरू हुए। जब तक हमें HC के आदेश के बारे में पता चलता तब तक बच्चे परीक्षा हॉल में जा चुके थे। HC का आदेश हमें आज ही प्राप्त हुआ इसलिए हम आज ही HC में रिव्यु डालेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया, "UGC की गाइडलाइंस के अनुसार इन परीक्षाओं का होना तय था। SC में भी अपना पक्ष रखते हुए UGC ने यही कहा था। SC ने इस पर स्टे आदि नहीं लगाया था।"

Tags:    

Similar News