चोरी: ठक-ठक गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 21 लैपटॉप, गुलेल बरामद, गाड़ी का शीशा तोड़ करते थे चोरी

शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-10 08:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नोएडा-एनसीआर में कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले संगठित ठक-ठक गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये 21 लैपटॉप, 3 लैपटॉप चार्जर, 1 चोरी का आईकार्ड, चोरी की घटना में इस्तेमाल 2 गुलेल, 9 स्टील की गोलियां और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।

थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। सभी ने शिकायत में बताया था कि उनकी सड़क किनारे खड़ी कारों के शीशे तोड़कर अज्ञात चोरों ने लैपटॉप चोरी कर लिए। केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने बुधवार की रात एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान पप्पू यादव और बिट्टू कुमार उर्फ मानव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों से पता चला कि दोनों कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान और लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने 6 घटनाओं का खुलासा किया। इसके अलावा थाना क्षेत्र सेक्टर-49 नोएडा में पंजीकृत 2 मामलों और थाना सेक्टर 58 नोएडा में दर्ज 3 मामलों का भी खुलासा किया गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News