चोर: टेक्नीशियन ही चोरी करता था टावर पर लगे नेटवर्किंग उपकरण, गिरफ्तार
दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में मोबाइल टावर से चोरी हो रहे नेटवर्किंग उपकरण (आरआरयू) को टावर का पुराना टेक्नीशियन ही चुरा रहा था। जिसे दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन आरआरयू बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दनकौर पुलिस ने टावर पर लगे नेटवर्किंग उपकरण चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के तीन आरआरयू बरामद किए गए हैं।
शिवम इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सिक्योरिटी ऑफिसर ने दनकौर थाना में 20 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक उनकी कंपनी का एक टावर सुपरटेक ब्वॉयज, हॉस्टल की छत पर लगा हुआ था। उक्त टावर से तीन आरआरयू व सहायक उपकरण चोरी हो गये। पुलिस ने अभियुक्त महेश कुमार को थाना क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|