संपत्ति कुर्क: कुख्यात माफिया संजीव जीवा की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कुर्क संपत्ति की कीमत 10.20 करोड़ रुपए है
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई कर रही है। कोतवाली थाना नगर पुलिस ने कुख्यात माफिया गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की अवैध रूप से अर्जित की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। कुर्क संपत्ति की कीमत 10.20 करोड़ रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस ने कुल 10 करोड़ 20 लाख रुपए की चल-अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की है।
कुख्यात माफिया संजीव जीवा के खिलाफ 1995 से 2023 तक हत्या, जान से मारने का प्रयास, धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 25 मामले दर्ज हैं। बता दें कि गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ में एक अदालत कक्ष में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें अंसारी भी आरोपी है।
उसने एक कंपाउंडर के रूप में शुरुआत की और फिर अंडरवर्ल्ड का सदस्य बन गया। वह मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|