क्राइम: अपना गुम मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, साइबर टीम ने 67 लाख कीमत के मोबाइल खोज निकाले

  • साइबर टीम ने 67 लाख कीमत के मोबाइल खोज निकाले
  • लोगों ने जिला पुलिस का आभार किया
  • साइबर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-23 04:10 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला पुलिस की साइबर टीम ने एक बार फिर सराहनीय कार्य कर दिखाया है। अपराधियों की धरपकड़ में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर टीम ने 67 लाख 11 हजार रुपए कीमत के 401  मोबाइल खोज निकाले है। अपने गुम मोबाइल के दोबारा मिलने की आस छोड़ चुके लोगों को जब एसपी मनीष खत्री ने मोबाइल लौटाएं तो उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि पिछले कुछ माह में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल गुमने की अनेकों शिकायतें मिली थी। साइबर की टीम को मोबाइल ट्रेस करने निर्देशित किया गया था। साइबर की टीम ने टॉस्क को पूरा करते हुए 401 गुम मोबाइल खोज निकाले। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंपे गए। इनमें हलवाई, विद्यार्थी, ऑटो चालक, टीचर, शासकीय कर्मचारी, व्यापारी, सेल्समेन, दुकानदार, ट्रैक्टर ड्राइवर, गृहणी, मजदूर और किसान समेत अन्य आवेदक शामिल है। गुम मोबाइल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान थी।

हार पहनाकर दिया धन्यवाद

अपना मोबाइल पाकर खुश हुए लोगों ने जिला पुलिस का आभार माना। कुछ लोगों ने एसपी मनीष खत्री को फूलों का हार पहनाकर धन्यवाद दिया। लोगों का कहना था कि यकीन ही नहीं था कि उन्हें दोबारा अपना गुम मोबाइल मिल पाएगा।

एसपी ने किया पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने साइबर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साइबर टीम में आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह, राहुल डडोरे, मोहित चंद्रवंशी, अंकित शर्मा, अभिषेक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags:    

Similar News