कर्जदारों की प्रताड़ना नहीं सह पाया परिवार, जहर खाकर की आत्महत्या, 5 की मौत

नवादा सामूहिक आत्महत्या मामला कर्जदारों की प्रताड़ना नहीं सह पाया परिवार, जहर खाकर की आत्महत्या, 5 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-10 04:56 GMT
कर्जदारों की प्रताड़ना नहीं सह पाया परिवार, जहर खाकर की आत्महत्या, 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के नवादा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के 6 सदस्यों ने जहर खा लिया। इन 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई जबकि एक सदस्य का गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह परिवार कर्जदारों से प्रताड़ित था। कर्ज न चुका पाने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यू एरिया कॉलोनी की है। जहां रहने वाले केदार लाल गुप्ता ने अपनी पत्नी और चार बच्चों समेत कल देर रात जहर खा लिया। मरने वालों में केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी गुप्ता और उनके तीन बच्चे प्रिंस कुमार, गुड़िया कुमारी और शबनम कुमारी शामिल हैं। वहीं एक बेटी साक्षी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसका पटना की अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

फल की दुकान चलाते थे मृतक केदारलाल, 12 लाख का था कर्ज 

सामूहिक आत्महत्या करने वाले इस परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता नवादा शहर के विजय बाजार में फलों की दुकान चलाते थे। पिछले कई दिनों से वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। उन्हें कर्जदारों की तरफ से प्रताड़ित भी किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने अपने परिवार के 5 सदस्यों समेत एक मजार पर जाकर जहर खा लिया।

जानकारी के मुताबिक परिवार के सामूहिक रुप से जहर खाने की सूचना पुलिस को मिलते ही वो मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान केदार लाल गुप्ता जीवित अवस्था में थे। पुलिस द्वारा जब उनसे जहर खाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उन पर 10 से 12 लाख रुपये का कर्ज था। कर्जदार हम पर लगातार कर्ज देने का दवाब बना रहे थे जिससे तंग आकर हमने राजी-खुशी सामूहिक रुप से यह कदम उठाया। 

जहर खाने से पहले का वीडियो आया सामने 

जहर खाने से पहले घर परिवार द्वारा बनाया गया एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो को केदार लाल गुप्ता के बेटे प्रिंस ने बनाया था जिसमें वह कहता हुआ दिख रहा है कि "बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था और वह हम लोगों को काफी प्रताड़ित कर रहे थे, हम लोगों ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा, लेकिन लोग मानने को  को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसको लेकर सबने जहर खा लिया।" वीडियो में उनकी बेटी साक्षी ने बताया कि पापा डिप्रेशन में चल रहे थे, उन्होंने कर्ज ले लिया था, हमें नहीं पता था. कर्ज किससे लिया? जिसके जवाब में उसने किसी मनीष का नाम लिया था।

 

Tags:    

Similar News