गया पितृपक्ष मेले में जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 की मौत

हादसा गया पितृपक्ष मेले में जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 08:30 GMT
गया पितृपक्ष मेले में जा रही बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, रांची। हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार की सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये। बताया गया कि यह बस कोलकाता से तीर्थयात्रियों को लेकर गया के पितृपक्ष मेले के लिए जा रही थी। हादसा सुबह पांच बजे के आसपास का है। तीर्थयात्रियों से भरी बस ने जीटी रोड पर पातीतिरी गांव के पास एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में ड्राइवर और खलासी सहित एक तीर्थयात्री ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्री बाहर निकाले गये।

जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां जीटी रोड को सिक्स लेन में तब्दील करने का काम चल रहा है। जिस लेन में बस चल रही थी, उसे ब्लॉक कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ने लेन बदलने के दौरान ट्रेलर में टक्कर मारी।

इधर, एक अन्य घटना में टाटा-रांची सड़क मार्ग पर दारूदा में सड़क के किनारे ट्रेलर को एक यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी रामजी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार 13 यात्री घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News