कोडरमा में पुलिस पर व्यवसायी की हत्या का आरोप, फूटा जनाक्रोश
झारखंड कोडरमा में पुलिस पर व्यवसायी की हत्या का आरोप, फूटा जनाक्रोश
डिजिटल डेस्क, रांची। कोडरमा जिले के डोमचांच में एक व्यवसायी अर्जुन साव की हत्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। हत्या का आरोप डोमचांच के थानेदार और पुलिसकर्मियों पर है। इसके विरोध में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने डोमचांच-कोडरमा रोड को बुधवार शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक जाम किए रखा। व्यवसायी के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि व्यवसायी की हत्या डोमचांच थाने के थानेदार और पुलिसकर्मियों ने मिलकर की है।
उसे बेरहमी से पीटा गया और उसकी आंख तक फोड़ दी गई । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इसे क्रूरतम हत्याकांड बताते हुए कहा है कि इस मामले की न्यायिक जांच करवायी जानी चाहिए। इस बीच कोडरमा के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने डोमचांच के थानेदार शशिकांत कुमार, एएसआई विकास कुमार पासवान, सतीश पांडे और नवीन होरो को सस्पेंड कर दिया है।
अर्जुन साव कोडरमा और आसपास के इलाके में बंद पड़ी अभ्रक खदानों से निकाले जाने वाले ढिबरा (अभ्रक का अवशेष) का कारोबार करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार को डोमचांच थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा। उसका शव इसी थाना क्षेत्र के अंबादह जंगल के पास फेंका हुआ मिला। शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। शरीर पर गहरे जख्म के कई निशान पाए गए।
इस घटना की जानकारी बुधवार शाम को फैली तो सैकड़ों लोगों ने व्यवसायी के शव के साथ सड़क जाम कर दिया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी देर शाम मौके पर पहुंचे। आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की जानकारी के बाद देर रात जाम हटा लिया गया। सीपीआईएमएल के विधायक विनोद सिंह ने भी इस हत्याकांड की जांच कराने और आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
आईएएनएस