आज रोहिणी कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी, गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

कंझावला हिट एंड रन केस आज रोहिणी कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी, गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-04 03:48 GMT
आज रोहिणी कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी, गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंझावला हिट एंड रन केस की आरोपियों की आज दिल्ली के रोहणी कोर्ट में पेशी होगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मामले के आरोपियों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस को आज विधि विज्ञान प्रयोग शाला (एफएसएल) की रिपोर्ट भी मिल सकती है। 

गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने की तैयारी कर रही है। विशेष आयुक्त शालिनी सिंह के नेृतत्व में दिल्ली पुलिस 4 या फिर 5 जनवरी को रिपोर्ट सौंप देगी। 3 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय आरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर केस से जुड़ी अहम बातों से उन्हें अवगत कराया। 

बता दें कि कंझावला हिट एंड रन केस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले की पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट में पुलिस द्वारा केस में उठाए गए सभी कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

महिला आयोग ने महिला सुरक्षा पर दिए गृह मंत्रालय को सुझाव

इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में सुझाव दिए। इस पत्र में आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस के कामकाज में सुधार के लिए भी कई उपायों की सिफारिश की गई है। अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर कंझावला हिट एंड रन केस में लड़की की मौत का मामला भी उठाया। 

अपने पत्र में मालीवाल ने निर्भया केस का जिक्र करते हुए कहा कि तब से लेकर अब तक दिल्ली में महिला सुरक्षा के मामले में कुछ खास परिवर्तन नहीं हुआ। अभी भी दिल्ली में महिलाओं के साथ रोजाना औसतन 6 या उससे ज्यादा दुषकर्म हो रहे हैं। यहां तक कि 8 माह की मासूम से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला को लोग अपनी दरिंदगी का शिकार बना रहे हैं।   

Tags:    

Similar News