नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले चिकित्सक को छह वर्ष कैद की सजा

तमिलनाडु नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले चिकित्सक को छह वर्ष कैद की सजा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-05 15:00 GMT
नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले चिकित्सक को छह वर्ष कैद की सजा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक मनोचिकित्सक के .गिरीश को एक नाबालिग बच्चे के साथ दुराचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद छह वर्ष कैद और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।विशेष फास्ट ट्रैक के न्यायाधीश आर जयकृष्णन ने इस चिकित्सक को यह सजा सुनाई है। यह पहला मामला है जब किसी डॉक्टर को पॉक्सो कानून में इस तरह की सजा दी गई है। यह मामला 14 अगस्त 2017 का है जब वह इस बच्चे को अपने घर पर पर परामर्श दे रहा था और इसी दौरान उसके साथ अश्लील वार्तालाप कर दुराचार की घटना को अंजाम दिया। उसने बच्चे को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी।

जब वह बच्चा भयभीत घर लौटा तो उसके माता पिता ने इससे सारी बात पूछी। बच्चे के साथ हुई घटना के बारे में उन्होंने चाईल्ड हेल्पलाइन को इसकी जानकारी दी और उन्होंने मामला पुलिस में दर्ज कराया। यह भी संयोग है कि गिरीश के खिलाफ एक और बच्चे ने इसी तरह का मामला दर्ज कराया है और इसकी जांच भी अगले माह शुरू होने वाली है। यह डॉक्टर कई चैनलों पर प्रोग्रोम देते रहे हैं और बच्चों की समस्याओं पर व्याख्यान देते हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News