बिहार में अदालत के गेट पर न्यायालय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

शर्मसार करने वाली घटना बिहार में अदालत के गेट पर न्यायालय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 12:00 GMT
बिहार में अदालत के गेट पर न्यायालय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गेट के समीप न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अरेराज व्यवहार न्यायालय में कार्यरत संजय ठाकुर बस से उतरकर न्यायालय जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने गेट के समीप उन्हे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आनन फानन में घायल अवस्था में ठाकुर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया। मोतिहारी में इलाज के दौरान ठाकुर की मौत हो गई।

मृतक दो महीने पूर्व ही आदेशपाल के पद पर पदस्थापित हुआ था। ठाकुर मूल रुप से मोतिहारी के सेमरा गांव के रहने वाले थे और वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के अगरवा में रहते थे। बताया जाता है कि संजय ठाकुर की दो महीने पहले अरेराज अनुमंडलीय न्यायालय के सब जज के यहां आदेशपाल के रुप में पदस्थापना हुई थी। अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News