भागलपुर की इमारत में ब्लास्ट से 8 की मौत, दो महिलाओं के शव मलबे से निकाले

धमाका भागलपुर की इमारत में ब्लास्ट से 8 की मौत, दो महिलाओं के शव मलबे से निकाले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-04 06:13 GMT

डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर में हुए एक धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह धमाका काजवलीचक में एक तीन मंजिला इमारत में हुआ। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे में इमारत पूरी तरह से ढह गई है। साथ ही इसने आस पास के 2 से 3 अन्य घरों को भी अपनी जद में ले लिया।

घटना के बाद मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। धरासाई हुए मकानों के मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल दो महिओं के शव मलबे में से निकाले गए हैं।

भीषण था धमाका
मिली जानकारी के अनुसार, काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात 11.35 बजे यह विस्फोट हुआ। इस धमाके में तीन घरों को नुकसान हुआ है। धमाका इतना भीषणा था कि इसकी आवाज आसपास के विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, उर्दू बाजार, बिजली चक मुहल्ले और घरों में आवाज सुनाई दी। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए।

हादसे में एक महिला व एक बच्चा समेत 8 की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें रात एक बजे मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अंदर और कितने लोग थे, यह मलबा हटने के बाद पूरी तरह साफ हो पाएगा। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, डीएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।

बारूद और अवैध पटाखा वजह
भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ। वहीं भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आए दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News