रांची: रिम्स हॉस्टल के नीचे मिली मेडिकल स्टूडेंट की अधजली लाश, आत्मदाह या हत्या ?

मृतक की पहचान डॉ मदन कुमार के रूप में हुई है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के एक मेडिकल स्टूडेंट की अधजली लाश गुरुवार सुबह कैंपस में हॉस्टल नंबर पांच के पास बरामद की गई। मृतक की पहचान डॉ मदन कुमार के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था और यहां सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। उसकी हत्या हुई है या उसने आत्मदाह किया है, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया गया है कि रिम्स के जिस हॉस्टल के पास डॉ मदन कुमार का शव पाया गया, उसकी छत पर मोबिल गिरा मिला है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जलाने में मोबिल का उपयोग किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि या तो उसने हॉस्टल की छत पर पहुंच खुद पर मोबिल उड़ेलकर आग लगा ली और नीचे कूद गया या फिर किसी ने इरादतन उसे जिंदा आग में झोंक दिया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

उसका मोबाइल उसके कमरे में पाया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही कैंपस में सनसनी फैल गई। भारी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स वहां पहुंच गए। उसके दोस्तों ने ही शव की पहचान डॉ मदन के रूप में की। इसके बाद घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी गई।

रांची के सीनियर सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ सामने आएगा। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम भी सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके जल्द रांची पहुंचने की संभावना है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News