ग्रेटर नोएडा : खाने में गुटका थूकने पर की थी ट्रक ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
- नोएडा से जेवर आने वाले एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में मिला था शव
- 11 अगस्त को पुलिस को मिली लाश के हाथ-पैर बंधे थे और गला रेता हुआ था
- पुलिस ने मामले में को एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। नोएडा से जेवर आने वाले एक्सप्रेसवे पर 11 अगस्त को पुलिस को एक ट्रक के अंदर एक लाश मिली थी, जिसके हाथ-पैर बंधे थे और गला रेता हुआ था। पुलिस इस मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया, तो मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, थाना रबूपुरा क्षेत्र में जेवर से नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 23 किमी माइलस्टोन के पास साइड में एक ट्रक के केबिन में एक शव मिला था। ट्रक का प्रमुख समान ट्रक में मौजूद था, अज्ञात मृतक की पहचान इमरान अंसारी पुत्र सत्तार मियां उम्र करीब 19 वर्ष ग्राम नवाडीह थाना मोहनपुर जिला गया बिहार के रूप में हुई थी। परिजनों को सूचना दी गई तो मृतक के चाचा मुख्तार मियां पुत्र हुसैनिया की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की थी, जिसमें चंडीगढ तिराहा से अमित पुत्र सुलेखा चंद निवासी ग्राम बड़ी, थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि इमरान अंसारी ने दो-ढाई माह पहले झारखंड में उसके खाने में गुटका थूक दिया था। मना करने पर इसने गाली-गलौज और मारपीट की गई थी। तभी से उसने बदला लेने की ठान ली थी।
अमित ने कहा, ''10/11 अगस्त की रात वह मुझे माट टोल के पास दिखाई दिया तो मैंने जेवर टोल से पहले अपने साथी फूल सिंह निवासी मुरादाबाद को टायर पंचर होने का झांसा देकर रुकवाया और हम दोनों ने केविन के अंदर ही उसके हाथ-पैर बांधकर छुरी से गला काट दिया और उस गाड़ी को मैंने जेवर टोल पारकर सुनसान जगह पर लगाकर छोड़ दिया था और अपने साथी फूल सिंह के साथ अपने ट्रक में बैठकर सोनीपत चले गए। उसकी पहचान न हो, इसलिए उसका फोन व पर्स रास्ते में नदी में और खून से सने कपड़े व छुरा घटनास्थल से कुछ दूर आगे झाडि़यो में फेंक दिया था।''
अभियुक्त अमित ने वर्ष 2013 में बहादुरगढ़ में प्रवेश नाम के व्यक्ति की हत्या की थी, जिसमें इसको आजीवन कारावास हुई है, 3 वर्ष पूर्व वह जमानत पर छूटकर आया था।
अमित ने उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस पार्टी पर फायर करने व भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। दूसरेे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|