हार्दिक को क्यों नहीं मिली टी-20 की कप्तानी, हेड कोच गंभीर ने बताई वजह, रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

  • मुख्य चयनकर्ता अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
  • हार्दिक पांड्या को फिटनेस के चलते नहीं मिली कप्तानी
  • रोहित शर्मा और कोहली खेल सकते हैं 2027 का वनडे वर्ल्डकप

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-22 15:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वे बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेले। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।' यह कहना है टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का। श्रीलंका दौरे से पहले उन्होंने और हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

अगरकर ने आगे कहा, 'हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो। सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं।'

रोहित-कोहली अभी बहुत क्रिकेट बचा

रोहित-कोहली के खेल के बारे में हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित-विराट ने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।'

विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर गौतम ने कहा, 'विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह TRP के लिए नहीं है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। मैंने कई बार कहा है कि हम दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ लोगों को गौरवान्वित करेंगे।'

जडेजा बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी - अगरकर

रविंद्र जडेजा के वनडे टीम का हिस्सा न बनने पर अगरकर ने कहा, 'रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया है, वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वे टीम की रणनीति का हिस्सा बने रहेंगे। हर खिलाड़ी जो टीम से बाहर होता है, उसे लगता है कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ है। कभी-कभी ऐसा ही होता है, सभी को 15 में शामिल करना मुश्किल होता है। एक ही छोटी सी सीरीज में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को लेना ठीक नहीं होता।'

बता दें कि भारत श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टेस्ट खेलेगा। टी-20 सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होगी।

  • पहली टी-20 27 जुलाई, दूसरा 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा।
  • वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को होगा।

श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Tags:    

Similar News