यशस्वी जायसवाल के बाद आर अश्विन के प्रहार से पस्त हुई वेस्ट इंडीज, तीसरे ही दिन खत्म हुआ पहला टेस्ट
यशस्वी ने डेब्यू पर खेली 171 रन की शतकीय पारी अश्विन ने मैच में चटकाए कुल 12 विकेट
डिजिटल डेस्क, डोमिनिका। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया है। तीसरे दिन की शुरुआत में अपनी पहली पारी में 400 का आंकड़ा पार करके वेस्ट इंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी और दिन खत्म होने से पहले ही मेजबान टीम वेस्ट इंडीज को महज 130 रनों पर समेट कर मुकाबले को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
तीसरे दिन भी चला यशस्वी और विराट का बल्ला
मैच के दूसरे दिन नाबाद शतक बनाकर लौटने वाले यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन शुरुआत में डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया। लेकिन यशस्वी अपने डेब्यू मैच में दोहरा शतक बनाने से चूक गए और 171 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में एकलौते हीरो अजिंक्य रहाणे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से टीम की पारी संभाली और एक शानदार अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को 400 रनों के पार लेकर गए। हालांकि, विराट एक बार फिर से अपने शतक से चूक गए और 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कुछ ही ओवरों बाद 421 रनों पर महज 5 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
दूसरी पारी में भी चला अश्विन की फिरकी का जादू
पहली पारी में 271 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी एक बार फिर से फेल साबित हुई। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। अश्विन की घुमती गेंदों का आलाम यह रहा कि वेस्ट इंडीज का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। वेस्ट इंडीज की ओर से अथानाजे ने सर्वाधिक 28 रन और जेसन होल्डर ने नाबाद 20 रन बनाए। जबकि आर अश्विन ने महज 71 रन देकर 7 बल्लेबाजों का शिकार किया और भारतीय टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।