आईपीएल 2024: शेड्यूल में हुआ फेरबदल, इन मैचों की बदली तारीखें, जानें वजह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 11:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के सीजन 17 में रोज रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। मंगलवार को बेंगलुरु में टूर्नामेंट का एक और तगड़ा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्य आज शाम 7.30 से होगा। 22 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का समापन 26 मई को होगा। इस बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

दो मैचों की तारीखों में हुआ बदलाव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिन दो मुकाबलों में बदलाव करने का निर्णय लिया है वो हैं - 16 अप्रैल को दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाला मैच और 17 अप्रैल को कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मैच। बात करें 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की तो यह मैच अब एक दिन बाद यानी 17 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं 17 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला मैच अब एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों ही मैचों तय वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई दोनों मैचों की तारीखों के साथ इनका वेन्यू भी चेंज कर सकती है। 

ये है वजह

इन मैचों की तारीखों में होने वाले बदलाव की वजह राम नवमी और लोकसभा चुनाव की वोटिंग हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नहीं है। वहीं 17 अप्रैल को राम नवमी की वजह से भी राज्य पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। इसके अलावा 19 अप्रैल को बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग भी होनी है।

ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को सुझाव दिया था कि या तो वो कोलकाता और राजस्थान के बीच 17 अप्रैल को होने वाला मैच या तो एक दिन बाद करा लें या फिर एक दिन पहले। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के इस सुझाव को मान लिया है।  

Tags:    

Similar News