India vs Sri Lanka T20 Series: 26 जुलाई से होगा सीरीज का आगाज, पल्लेकेले में भिडे़ंगी दोनों टीमें

  • भारत और श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी
  • 26 जुलाई से टी-20 सीरीज का होगा आगाज
  • 1 अगस्त होगी वनडे सीरीज की शुरूआत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 18:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत श्रीलंका के बीच इसी महीने से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आगाज टी-20 सीरीज से होगा, जिसका पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज से पहले श्रीलंका के कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी है।

बतौर कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। इसके साथ ही श्रीलंका टीम के नए कोच इसी सीरीज से अपने इंटरनेशनल कोचिंग करियर की शुरूआत करेंगे। सीरीज के शेड्यूल के मुताबिक टी-20 सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले में 26 जुलाई की शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरूआत 1 अगस्त से होगी। पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

शेड्यूल के मुताबिक तीन टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में से पहला 26 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे।

रोहित, विराट और बुमराह नहीं होंगे वनडे टीम का हिस्सा!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकता है। हार्दिक पंड्या या केएल राहुल में से किसी एक को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। इसी तरह टी-20 टीम की कप्तानी भी पांड्या और राहुल में से किसी एक को मिल सकती है। वैसे देखा जाए तो इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका हार्दिक पांड्या को मिल सकता है। वह वर्ल्ड कप विजेता टीम के उपकप्तान भी थे।

Tags:    

Similar News