वनडे वर्ल्ड कप 2023: लीग स्टेज के सभी नौ मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने किया कमाल, यहां देखिए पूरा सफर
- वर्ल्ड कप में अपने सभी लगी मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बनी भारतीय टीम
- सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को वानखेड़े के मैदान पर न्यूजीलैंड से टक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लीग स्टेज में खेले अपने सभी नौ मुकाबलों में जीत हासिल कर नॉक-आउट राउंड में जगह बनाई है। अब बुधवार (15 नवंबर) को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होने वाली है। इस नॉक-आउट मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में अलग-अलग टीमों के खिलाफ 'मेन इन ब्लू' भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है-
सभी नौ लीग मुकाबले जीता भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज में सभी नौ मुकाबले जीतकर 18 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर के रूप में खत्म किया। इस दौरान भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया था। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। जबकि अपने चौथे और पांचवें मुकाबले में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को क्रमश: 7 और 4 विकटों से मात देकर जीत का पंजा खोला।
टूर्नामेंट के शुरुआती पांच मुकाबलों में रन चेज करते हुए जीत का पंजा खोलने वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अगले चार मुकाबलों में रनों का बचाव करते हुए जीत का चौका लगाया। इस दौरान रोहित ब्रिगेड ने इग्लैंड को 100 रनों से, श्रीलंका को 302 रनों से, साउथ अफ्रीका को 243 रनों से और नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त थमाई। इस तरह भारतीय टीम ने अपने नौ लीग मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करते हुए पांच और फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार मुकाबलों में जीत हासिल की।
सभी मैचों में मिले अलग-अलग हीरो
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम के जोरदार प्रदर्शन में किसी एक खिलाड़ी का हाथ नहीं रहा है। जिन-जिन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है, उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लीग स्टेज के नौ मैचों में भारतीय टीम के छह अलग-अलग खिलाड़ियों ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता है। इस दौरान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दो-दो बार, जबकि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एक-एक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने।