टी-20 वर्ल्ड कप 2024: कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, यह तीन भारतीय सुपरस्टार्स साबित हो सकते हैं महानायक

  • कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • रात आठ बजे न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
  • यह तीन भारतीय सुपरस्टार्स साबित हो सकते हैं महानायक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-08 10:29 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला कल होने वाला है। कल न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। इसलिए पहली बार अमेरिकी धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम चिरप्रतिद्वंदी पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी। भारतीय टीम के इस दबदबे को कायम रखने में कुछ खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले इस महासंग्राम में कौन से भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखा सकते हैं-

विराट कोहली: जब भी किसी बड़े मुकाबले की बात आती है तो सबकी नजरें पूर्व भारतीय कप्तान और मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली पर होती है। वहीं अगर पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले की बात हो तो कोहली का विराट रूप जरूर ही देखने मिलता है। इसलिए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में किंग कोहली के महानायक बनने की उम्मीद है।

हार्दिक पांड्या: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बड़े मुकाबलों में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। विराट कोहली की तरह हार्दिक पांड्या भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहद दमदार प्रदर्शन करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कई महामुकाबलों में हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए हैं। इसलिए इस मुकाबले में उपकप्तान हार्दिक पांड्या की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

जसप्रीत बुमराह: जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसलिए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट रायवलरी में दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कप्तान रोहित शर्मा की तरह जसप्रीत बुमराह भी पाकिस्तान के खिलाफ पिछली रायवलरी के हीरो साबित हुए थे। इसलिए इस महामुकाबले में भी बुमराह की ओर से धारदार गेंदबाजी देखने को मिल सकती है। 

यह भी पढ़े -भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जो दबाव संभालेगा, वो जीतेगा आफरीदी

Tags:    

Similar News