प्रेरक और पूरन के प्रहार से हैदराबाद का सूरज हुआ अस्त, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सात विकटों से जीती लखनऊ

इस हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में आगे का सफर लगभग खत्म हो चुका है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-13 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके होम ग्राउंड पर 7 विकेट से मात देकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। लखनऊ की इस धमाकेदार जीत में युवा प्रेरक मांकड और सिक्स हिटिंग मशीन निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई। 

क्लासेन और समद ने दिखाई क्लास 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तूफानी शुरुआत की। अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 56 रन जोड़ लिए। लेकिन इस बीच अभिषेक शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि राहुल त्रिपाठी भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 20 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद कप्तान मार्करम ने पहले अनमोलप्रीत और फिर हेनरिक क्लासेन के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। लेकन अनमोलप्रीत 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने एक ही ओवर में मार्करम और फिलिप्स को आउट कर हैदराबाद को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन की 29 गेंदों में 47 रन और अब्दुल समद की 25 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर 182 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। 

मांकड के बाद पूरन ने ढाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी और बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले ओवरों में महज 30 रन बनाए, इस दौरान इनफॉर्म काइल मेयर्स 14 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद डी कॉक और प्रेरक मांकड ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर 42 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन 19 गेंदों में 29 रन बनाकर डी कॉक भी पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद युवा प्रेरक मांकड और मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी निभाकर मुकाबले को अंतिम पांच ओवरों में लेकर गए। जहां लखनऊ को जीत के लिए 68 रनों की जरुरत थी। लेकिन पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अभिषेक को दो छक्के लगाने के बाद स्टोइनिस आउट हुए। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने उसी ओवर में तीन और छक्के लगाकर मुकाबला पूरी तरह से लखनऊ की ओर लेकर आ गए। जिसके बाद पूरन ने अपनी पारी जारी रखते हुए महज 13 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को एक धमाकेदार जीत दिलाई। युवा प्रेरक मांकड ने भी 45 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

स्टोइनिस, मांकड और पूरन ने दिलाई लखनऊ को जीत

पारी के 17वें ओवर में मांकड ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में स्टोइनिस ने दो छक्के लगाए, लेकिन अभिषेक ने वापसी करते हुए उन्हें आउट किया। लेकिन निकोलस पूरन ने मैदान पर उतरते ही तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 31 रन लूट लिए।

पारी के 15वें ओवर में स्टोइनिस ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के 14वें ओवर में मांकड ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में मांकड और स्टोइनिस ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 10वें, 11वें और 12वें ओवर में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन खर्च किए।

पारी के नौवें ओवर में एक चौका खाने के बाद मारकंडे ने वापसी करते हुए डी कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के सातवें ओवर में डी कॉक ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में मांकड ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने काइल मेयर्स को कप्तान मार्करम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के तीसरे ओवर में डी कॉक ने एक चौका लगाया और कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी के पहले और दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार और फजल हक फारुकी ने अपनी स्विंग का जादू दिखाते हुए महज चार रन दिए।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पारी के आखिरी ओवर में युवा यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक छक्का खाने के बावजूद महज 9 रन दिए।

पारी के 19वें ओवर में समद ने एक छक्का और क्लासेन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोरे, लेकिन आवेश ने क्लासेन को आउट कर पवेलियन भेजा। 

पारी के 17वें ओवर में समद ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में क्लासेन ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में अब्दुल समद ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में कप्तान क्रुणाल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए विपक्षी कप्तान मार्करम और फिर ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 11वें ओवर में क्लासेन ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के दसवें ओवर में भी मार्करम ने एक चौका लगाया और कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के नौवें ओवर में अमित मिश्रा ने अनमोल को पवेलियन भेजा। लेकिन मार्करम ने एक छक्का और क्लासेन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के आठवें ओवर में मार्करम और अनमोल दोनों ने एक-एक चौका लगाकर कुल 11 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में यश ठाकुर ने एक शानदार बाउंसर पर राहुल को पवेलियन भेजा। विकेट के पीछे डी कॉक ने एक शानदार कैच लपका।

पारी के पांचवें ओवर में अनमोल और राहुल ने दो-दो चौके लगाकर ओवर में कुल 18 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में राहुल त्रिपाठी ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में युद्धवीर सिंह ने अभिषेक शर्मा को अपनी तेज वाउंसर से छकाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के दूसरे ओवर में अनमोल और अभिषेक दोनों ने एक-एक चौका लगाया और ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ओवर में अनमोलप्रीत ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।

Tags:    

Similar News