वनडे वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद सस्पेंड हुआ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान अर्जुन राणातुंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

  • पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ 302 रनों से हारी थी श्रीलंका
  • टूर्नामेंट में सात में से केवल दो मैच जीत सकी है श्रीलंकाई टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-06 05:46 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में श्रीलंकाई टीम सात में से केवल दो मैच जीत सकी है। इस दौरान उसे अपने पीछले मैच में मेजबान भारतीय टीम से 302 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। इस बेहद ही निराशानजन प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ही सस्पेंड कर दिया है।

खेल मंत्री रानासिंघे ने लिया बड़ा एक्शन

सोमवार सुबह श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रानासिंघे यह बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करकरे एक अंतरिम कमिटी बनाई है। इस नई कमिटी की अध्यक्षता साल 1996 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को इकलौता वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा करेंगे। कमिटी में चेयरमैन राणातुंगा के अलावा पांच अन्य लोग भी शामिल हैं, जो इससे पहले श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ड के जज रह चुके हैं।

वर्ल्ड कप में रहा बेहद ही खराब प्रदर्शन

पिछली बार भारतीय सरजमीं पर हुए साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट श्रीलंका के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने जैसा रहा है। क्योंकि श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट का आगाज ही साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में हार के साथ किया। जिसके बाद टीम ने वापसी करते हुए नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।

लेकिन एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और उसे पहले अफगानिस्तान और फिर भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अब तक सात में से केवल दो मुकाबले जीतने वाली श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। हालांकि, शेष बचे दो मैचों में बड़ी जीत और फिर अन्य टीमों का खराब प्रदर्शन उन्हें अब भी टूर्नामेंट में बनाए रख सकता है।

Tags:    

Similar News