राशिद-नूर के फिरकी के बाद कप्तान हार्दिक की हार्ड हिटिंग ने दिलाई टाइटंस को एकतरफा जीत
सीजन के पहले राउंड में राजस्थान की टीम ने गुजरात को तीन विकटों से मात दी थी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबले में आज पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर अपना दबदबा जारी रखते हुुए 37 गेंदें शेष रहते नौ विकटों से एकतरफा जीत हासिल की। गुजरात की इस धमाकेदार जीत में उनकी स्पिन जोड़ी राशिद खान और नूर अहमद के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन ने प्लेऑफ की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।
राशिद और नूर की फिरकी में फंसे रॉयल्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। अच्छे शॉर्ट्स खेल रहे जोस बटलर को कप्तान हार्दिक ने पवेलियन भेजा। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इनफॉर्म यशस्वी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए, जबकि सैमसन भी बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद गुजरात के दोनों अफगान स्पिनर्स ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक-एक कर रॉयल्स के सभी मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राजस्थान की बल्लेबाजी का यह आलम रहा की कप्तान सैमसन के 30 रनों की पारी के बाद टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोर ट्रेंट बोल्ट का रहा। जिन्होंने एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। अंत में रॉयल्स की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 118 रनों पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया।
शुभमन, साहा और हार्दिक ने खेली शानदार पारियां
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को उनके इनफॉर्म ओपनर्स की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। ऋद्धिमान साहा और इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन गिल ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए बिना कोई विकेट गवांए 49 रन जोड़ लिए। पावरप्ले ओवरों के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 71 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन युजी चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शुभमन गिल को 36 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया। इस पहले झटके के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेलकर गुजरात को एकतरफा जीत दिलाई। ऋद्धिमान साहा ने भी 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पारी के ग्यारहवें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा को तीन छक्के और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 24 रन बटोर लिए।
पारी के दसवें ओवर में चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शुभमन गिल को स्टंप आउट कराया।
पारी के नौवें ओवर में भी शुभमन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी शुभमन ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में शुभमन ने एक और साहा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर में साहा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में ही साहा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
गुजरात के गेंदबाजों ने दिखाया दम
पारी के आठरहवें ओवर में अभिवन मनोहर ने एक शानदार डायरेक्ट हिट लगाकर रॉयल्स की पारी खत्म की।
पारी के सत्रहवें ओवर में शमी न बोल्ट को बोल्ड कर रॉयल्स को नौवां झटका दिया।
पारी के सोलहवें ओवर में बोल्ट ने एक शानदार छक्का लगाया और ओवर में कुल दस रन बटोर लिए।
पारी के पंद्रहवें ओवर में राशिद खान ने शिमरॉन हेटमायर को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के चौदहवें ओवर में नूर ने युवा ध्रुव जुरेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर उन्हें पवेलियन भेजा।
पारी के बारहवें ओवर नूर अहमद ने एक ड्रीम बॉल फेंककर पाडिकल को बोल्ड किया।
पारी के ग्यारहवें ओवर में भी लिटिल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज चार दिए।
पारी के दसवें ओवर में राशिद खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रियान पराग को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के नौवें ओवर में लिटिल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज चार दिए।
पारी के आठवें ओवर में राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आर अश्विन को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के सातवें ओवर में सैमसन और पाडिकल ने एक-एक बाउंड्री लगाई, लेकिन लिटिल ने वापसी करते हुए विपक्षी कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में यशस्वी जायसवाल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट को होकर पवेलियन लौट गए।
पारी के पांचवें ओवर में भी संजू सैमसन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर में कप्तान सैमसन ने एक छ्क्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में जायसवाल ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में बटलर ने हार्दिक को दो चौके लगाए, लेकिन हार्दिक वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने जायसवाल और बटलर दोनों बांधे रखा और महज दो रन दिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पाडिकल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।