Sri Lanka vs Netherlands Live Updates: मदुशंका और रजिथा के बाद समराविक्रमा ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर श्रीलंका ने टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
मदुशंका ने लिया अपना चौथा विकेट
अपने दूसरे स्पेल में बास डी लीडे और तेजा निदामानुरू का बड़ा विकेट हासिल करने वाले दिलशान मदुशंका ने डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए सेट साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के बाद वान डर मर्व को पवेलियन का रास्ता दिखाकर नीदरलैंड्स को आठवां झटका दिया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 48 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 246 रन है।
लोगान वैन बीक ने लगाया शानदार अर्धशतक
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के साथ मिलकर नीदरलैंड्स की पारी संभालने वाले लोगान वैन बीक ने उनके आउट होने के बाद रन बनाने की कमान संभालते हुए 68 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक ठोक दिया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 47 ओवर बाद सात विकेट के नुकसान पर 243 रन है।
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट हुए आउट
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहने उतरे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाकर नीदरलैंड्स को दो सौ के पार पहुंचाने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में पवेलियन लौट गए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को 70 रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका ने अपने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 230 रन है।
एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक की शतकीय साझेदारी
मुश्किल परिस्थितियों में मैदान में उतरी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए महज 129 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाकर नीदरलैंड्स की पारी संभाली। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 42 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन है।
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने लगाया शानदार अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपने तीसरे ही वनडे मैच में पहला अर्धशतक ठोक दिया। एंगेलब्रेक्ट ने 65 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस समय नीदलैंड्स का स्कोर 41 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 187 रन है।
एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक फिफ्टी पार्टनरशिप
सौ रनों से पहले ही टॉप छह बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 35 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 151 रन है।
नीदरलैंड्स का स्कोर सौ के पार
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई नीदरलैंड्स की टीम ने पारी के 24वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर सौ का आंकड़ा पार किया। फिलहाल, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक टीम की पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान नीदरलैंड्स की टीम पिछली सौ गेंदों में कोई भी बाउंड्री नहीं लगा सकी है।
तीक्षणा की फिरकी में फंसे कप्तान एडवर्ड्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेलकर टीम को मैच विनिंग टोटल तक पहुंचाने वाले कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इस मुकाबले में भी आक्रमक शुरुआत की। लेकिन मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा ने एक ड्रीम बॉल पर उन्हें बोल्ड कर नीदरलैंड्स को छठवां झटका दिया। कप्तान एडवर्ड्स 16 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 22 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन है।
मदुशंका ने दिया दोहरा झटका
धीमी पारी खेल पवेलियन लौटे बास डी लीडे
टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां चुकी नीदरलैंड्स की पारी संभालने की कोशिश कर रहे इनफॉर्म बास डी लीडे को दिलशान मदुशंका ने अपने कमबैक स्पेल में 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। अनुभवी खिलाड़ी कुसल परेरा ने बाउंड्री लाइन से आगे भागते हुए एक शानदार डाइविंग कैच लपका। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 68 रन है।