South Africa vs Afghanistan Live Updates: साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 5 विकेट से मात, अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगा मुकाबला!
कोएट्जी ने नूर अहमद को भेजा पवेलियन
राशिद खान के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे नूर अहमद ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन जेराल्ड कोएट्जी ने अपने कमबैक स्पेल में नूर को 26 रन के निजी स्कोर पर एक सटीक शॉर्ट बॉल पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 46 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 204 रन है।
राशिद खान भी लौटे पवेलियन
अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर अफगानिस्तान को अच्छे टोटल की ओर लेकर जा रहे राशिद खान को एंडिले फेहलुकवायो ने एक शॉर्ट बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया गया। राशिद 30 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 38 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 160 रन है।
उमरजई ने लगाया शानदार अर्धशतक
सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद युवा बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 71 गेंदों में अर्धशतक ठोककर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 37 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन है।
अलीखिल और नबी भी लौटे सस्ते में पवेलियन
रहमत शाह के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म इकरम अलीखिल भी कुछ अच्छे शॉर्ट लगाने के बाद जेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर आउट हो गए। जबकि अगले ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को भी पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान को छठवां झटका दिया। दोनों ही बल्लेबाजों की पारी को खत्म करने के लिए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने शानदार कैच लपके। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 28 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 116 रन है।
सेट होने के बाद पवेलियन लौटे रहमत शाह
एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज रहमत शाह ने एक बार फिर से अफगानिस्तान की पारी संभाली। लेकिन लुंगी एनगिडी ने अपने कमबैक स्पेल में 42 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे रमहत शाह को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 24 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 95 रन है।
कप्तान शाहिदी भी सस्ते में लौटे पवेलियन
जादरान को कोएट्जी को भेजा पवेलियन
महाराज की फिरकी में फंसे गुरबाज
एक बार फिर से अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके और 22 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज को केशव महाराज ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर स्लिप में खड़े हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराकर आउट किया।
अफगानिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान केशव महाराज से इब्राहिम जादरान का एक मुश्किल कैच छूट गया।
दोनों टीमों का प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।