South Africa vs Afghanistan Live Updates: साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान को दी 5 विकेट से मात, अब ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगा मुकाबला!
इस वर्ल्ड कप में 9 में से 4 जीत के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले जेराल्ड कोएट्जी की खतरनाक गेंदबाजी (4 विकेट) और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रासी वान डर दुसें की तरफ से खेली गई 76 रन की मैराथन पारी के दम पर अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 पार पहुंच गया है। टीम को फिलहाल जीत के लिए 36 गेंदों पर 36 रन की जरूरत है। क्रीज पर फिलहाल सेट बल्लेबाज रासी वान डर दुसें (67 रन, 88 गेंद) और एंडिले फेहलुकवायो (12 रन, 23 गेंद) बने हुए हैं। 44 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन हैं।
मोहम्मद नबी ने डेविड मिलर को अपनी ही गेंद पर लपककर साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका दे दिया है, जिसके बाद मैच एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मिलर ने 33 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इस बीच लगातार गिरते विकेटों के बीच एक छोर संभालने वाले रासी वान डर दुसें ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह फिलहाल 66 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उनका साथ दूसरे छोर पर डेविड मिलर दे रहे हैं। 37 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन है और उसे जीत के लिए अभी 78 गेंदों पर 63 रन की जरूरत है।
करामाती खान ने साउथ अफ्रीका के एक और खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। क्लासेन ने महज 10 रन बनाए। 30 ओवरों की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन है।
एक के बाद एक कप्तान बवुमा और क्विंटन डिकॉक के पवेलियन लौटने के बाद रासी वान डर दुसें और एडन मार्करम महज 55 गेंदों में तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन है।
इस पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में बल्लेबाजी करने वाले क्विंटन डिकॉक ने इस मुकाबले में भी शानदार शुरुआत करते हुए 47 गेंदों में 41 रन बनाए। लेकिन मोहम्मद नबी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 69 रन है।
इस पूरे टूर्नामेंट की तरह एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 28 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। पहले पावरप्ले के बाद मुजीब उर रहमान ने बवुमा को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में 64 रन है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को इनफॉर्म क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन है।