Pakistan vs Bangladesh Live Updates: शाहीन और वसीम के बाद फखर और शफीक ने दिखाया दम, पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर सात विकटों से दर्ज की एकतरफा जीत

  • पिछले पांच मुकाबले हार चुकी है बांग्लादेश
  • पिछले चार मुकाबले हार चुकी है पाकिस्तान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-31 08:04 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए बांग्लादेश पर एकतरफा अंदाज में 99 गेंदें शेष रहते सात विकटों से जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस जीत में फखर जमान (81 रन) और अब्दुल्लाह शफीक (68 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि इससे पहले शाहीन अफरीदी (3 विकेट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (3 विकेट) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपने पेस से परास्त कर दिया था। इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने अपने आप को टूर्नामेंट में बनाए रखा है। वहीं लगातार छठवां मुकाबला हारने वाले बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

Full View
Live Updates
2023-10-31 15:14 GMT

फखर जमान (81 रन) और अब्दुल्ला शफीक (68 रन) की ओपनिंग जोड़ी से मिली धमाकेदार शुरुआत के बाद जीत के करीब पहुंचकर पाकिस्तानी टीम ने एक के बाद एक तीन विकेट गवां दिए। लेकिन मोहम्मद रिजवान (26 रन) और इफ्तिखार अहमद (17 रन) की जोड़ी ने नाबाद पारियां खेलकर पाकिस्तान को 99 गेंदें शेष रहते एकतरफा जीत दिलाई। जबकि छोटे टोटल की वजह से मेहदी हसन मिराज (3 विकेट) का प्रदर्शन बेकार गया।

2023-10-31 14:49 GMT

टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर जाने वाले फखर जमान ने अपनी वापसी पर धमाकेदार अंदाज में महज 74 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। लेकिन शतक से पहले मेहदी हसन मिराज को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में फखर बाउंड्री लाइन पर तौहीद हृदय के हाथों कैच थमाकर पवेलिय लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 28 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन है।

2023-10-31 14:39 GMT

अब्दुल्लाह शफीक के पवेलियन लौटने के बाद भी फखर जमान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान को दूसरा झटका देते हुए विपक्षी कप्तान बाबर आजम को महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। बाबर 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 165 रन है।

2023-10-31 14:15 GMT

इस पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे अब्दुल्लाह शफीक ने इस अहम मुकाबले में भी शानदार पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 68 रन बनाए। लेकिन मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेशी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 132 रन है।

2023-10-31 14:04 GMT

इस बड़े टूर्नामेंट में पहली बार ओपनिंग करने उतरी अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमान ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पारी के 18वें ओवर में शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शफीक ने 56 गेंदों में और फखर ने 51 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 124 रन है।

2023-10-31 13:21 GMT

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमान की नई ओपनिंंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए महज 55 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। पहले पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन है।

2023-10-31 12:08 GMT

शाहीन अफरीदी से मिली धमाकेदार शुरुआत के बाद युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने अंतिम ओवरों में धारदार गेंदबाजी करते हुए सात गेंदों के भीतर तीन बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन भेजा और बांग्लादेश की पारी समेट दी। दोनों तेज गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बीच बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह (56 रन), लिटन दास (45 रन) और कप्तान शाकिब अल हसन (43 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को 204 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन और वसीम ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

2023-10-31 12:00 GMT

पारी के 44वें ओवर में बांग्लादेश की टीम ने दो सौ रनों का आंकड़ा पार किया। लेकिन मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक के बाद एक पहले मेहदी हसन मिराज और फिर तस्कीन अहमद को बोल्ड कर बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया। मिराज 30 गेंदों में 25 रन और तस्कीन 13 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 201 रन है।

2023-10-31 11:40 GMT

सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बावजूद एक छोर से बांग्लादेश की पारी संभाले रखा था। लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में शाकिब हारिस रऊफ की गेंद पर पुल शॉर्ट खेलते हुए कैच आउट हो गए। शाकिब 64 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन है।

2023-10-31 11:20 GMT

महमूदुल्लाह के साथ अच्छी साझेदारी निभा रहे कप्तान शाकिब अल हसन ने एक के बाद एक महमूदुल्लाह और हृदय के पवेलियन लौटने के बाद मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर बांग्लादेश को पारी के 35वें ओवर में डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन है।

Tags:    

Similar News