Pakistan vs Bangladesh Live Updates: शाहीन और वसीम के बाद फखर और शफीक ने दिखाया दम, पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर सात विकटों से दर्ज की एकतरफा जीत
बांग्लादेश को लगा दोहरा झटका
खराब शुरुआत बाद अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही बांग्लादेश की टीम को एक बार फिर से दोहरा झटका लगा। जहां अपने कमबैक स्पेल में शाहीन अफरीदी ने सेट बल्लेबाज महमुदूल्लाह को 56 रन पर पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। जबकि अगले ओवर में उसामा मीर ने एक छक्का खाने के बाद तौहीद हृदय को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 32 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन है।
महमूदुल्लाह ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की पारी संभालते हुए महज 58 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 117 रन है।
अर्धशतक से पहले लिटन दास लौटे पवेलियन
पारी की शुरुआत में ही तीन अहम बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद लिटन दास ने महूदुल्लाह के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी संभाली और टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन 64 गेंदों में 46 रन के निजी स्कोर पर अर्धशतक से पहले इफ्तिखार अहमद ने उन्हें आगा सलमान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 21 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन है।
पहला पावरप्ले पाकिस्तान के नाम
इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। पहले पावरप्ले के अंदर ही शाहीन अफरीदी ने दो और हारिस रऊफ ने एक बांग्लादेशी बल्लेबाज को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। पहले पावरप्ले के बाद बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन है।
मुश्फिकुर रहीम भी सस्ते में लौटे पवेलियन
दोनों इनफॉर्म बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी बांग्लादेश की पारी संभालने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अपने पहले ओवर लेकर आए हारिस रऊफ ने पांच गेंदों में तीन चौके खाने के बाद वापसी करते हुए अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मुश्फिकुर 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 23 रन है।
शाहीन अफरीदी ने दिया दोहरा झटका
टूर्नामेंट में बने रहने के लिहाज से इस अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पारी की पांचवीं ही गेंद पर युवा ओपनर तंजीद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। जबकि अपने अगले ओवर में शाहीन ने नजमुल शान्तो को भी आउट कर बांग्लादेश को दोहरा झटका दिया। चार के निजी स्कोर पर शान्तो को पवेलियन भेजने के लिए उसामा मीर ने एक शानदार कैच लपका। इस समय बांग्लादेश का स्कोर तीन ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।