New Zealand vs Afghanistan Live Updates: न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को दी 149 रनों से मात, प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जमाया कब्जा
वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को 149 रनों की बड़ी हार थमाते हुए जीत का चौका लगाया। इस धमाकेदार जीत में ग्लेन फिलिप्स (71 रन) और कप्तान टॉम लेथम (68 रन) के बाद मिचेल सेंटनर (3 विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी संभालने वाले रहमत शाह भी उमरजई के बाद पवेलियन लौट गए। रहमत 62 गेंदों में 36 रन बनाकर रचिन रविंद्र की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।
एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को एक साथ गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रहमत शाह के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन पारी के के 14वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश में कप्तान शाहिदी गेंद हवा में खेल बैठे और मिचेल सेंटनर ने पीछे भागते हुए एक शानदार फ्लाइंग कैच लपककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। शाहिदी 29 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद अगले ओवर में इब्राहीम जादरान भी पवेलियन लौट गए। जादरान को ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सेंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहली ही ओवर में एक बड़ा झटका लग सकता था। ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के पैड पर गेंद मार दी। अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया, जिसे चैलेंज करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर का यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि गेंद आउट साइड लेग पिच हुई थी और न्यूजीलैंड का एक रिव्यू पहले ही ओवर में खराब हो गया।
एक समय 109 रनों पर महज एक विकेट गवांकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम ने महज एक के भीतर अपने तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन ग्लेन फिलिप्स (71 रन) और कप्तान टॉम लेथम (68 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक टोटल तक लेकर गए। जिसके बाद अंतिम ओवरों में मार्क चैपमैन ने महज 12 गेंदों में नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवरों में 288 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से नवीन अल हक और उमरजई ने दो-दो विकेट हासिल किए।