New Zealand vs Afghanistan Live Updates: न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को दी 149 रनों से मात, प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जमाया कब्जा

वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-18 08:05 GMT

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को 149 रनों की बड़ी हार थमाते हुए जीत का चौका लगाया। इस धमाकेदार जीत में ग्लेन फिलिप्स (71 रन) और कप्तान टॉम लेथम (68 रन) के बाद मिचेल सेंटनर (3 विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।

Full View
Live Updates
2023-10-18 15:26 GMT

अपने पहले स्पेल में कप्तान शाहिदी को आउट करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने कमबैक स्पेल में एक ही ओवर में पहले राशिद खान और फिर मुजीब उर रहमान को अपनी रफ्तार की धार दिखाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में मिचेल सेंटनर ने पहले नवीन उल हक और फिर फजलहक फारूकी को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर महज 139 रनों पर अफगानिस्तान की पारी समेट दी।

2023-10-18 15:08 GMT

मुकाबले की शुरुआत में एक लाजवाब कैच पकड़ने वाले मिचेल सेंटनर ने इस बार गेंद से कमाल करते हुए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को एक ड्रीम बॉल पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही मिचेल सेंटनर वनडे करियर में सौ विकेट पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे स्पिन गेंदबाज बने।

2023-10-18 14:55 GMT

अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी संभालने वाले रहमत शाह भी उमरजई के बाद पवेलियन लौट गए। रहमत 62 गेंदों में 36 रन बनाकर रचिन रविंद्र की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।

2023-10-18 14:42 GMT

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजमतुल्लाह उमरजई ने रहमत शाह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर अफगानिस्तान की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने अपने कमबैक स्पेल में एक शानदार बाउंसर पर विकेट के पीछे कप्तान टॉम लेथम के हाथों कैच कराकर उमरजई को 27 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

2023-10-18 13:58 GMT

एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को एक साथ गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रहमत शाह के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन पारी के के 14वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश में कप्तान शाहिदी गेंद हवा में खेल बैठे और मिचेल सेंटनर ने पीछे भागते हुए एक शानदार फ्लाइंग कैच लपककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। शाहिदी 29 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-18 13:41 GMT

बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने के बाद गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले पावरप्ले में ही अफगानिस्तान को दो बड़े झटके दे दिए। इन दस ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने महज 28 रन देकर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-10-18 13:25 GMT

रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद अगले ओवर में इब्राहीम जादरान भी पवेलियन लौट गए। जादरान को ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सेंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-10-18 13:22 GMT

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन पारी के छठवें ओवर में मैट हेनरी ने एक छक्का खाने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए गुरबाज को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुरबाज ने 21 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-18 13:04 GMT

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहली ही ओवर में एक बड़ा झटका लग सकता था। ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के पैड पर गेंद मार दी। अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया, जिसे चैलेंज करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर का यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि गेंद आउट साइड लेग पिच हुई थी और न्यूजीलैंड का एक रिव्यू पहले ही ओवर में खराब हो गया। 

2023-10-18 12:28 GMT

एक समय 109 रनों पर महज एक विकेट गवांकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम ने महज एक के भीतर अपने तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन ग्लेन फिलिप्स (71 रन) और कप्तान टॉम लेथम (68 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक टोटल तक लेकर गए। जिसके बाद अंतिम ओवरों में मार्क चैपमैन ने महज 12 गेंदों में नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवरों में 288 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से नवीन अल हक और उमरजई ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Tags:    

Similar News