India vs Sri Lanka Live Updates: बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाजों का जलवा, भारतीय टीम ने 302 रनों से जीता मुकाबला, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 08:03 GMT
Live Updates - Page 2
2023-11-02 12:03 GMT

श्रेयस अय्यर ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मीडिल ओवर्स में लड़खड़ाती भारतीय टीम की पारी को संभाली। इस दौरान भारतीय टीम ने पारी के 45वें ओवर में तीन सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 45 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 304 रन है।

2023-11-02 11:57 GMT

सूर्यकुमार यादव सस्ते में लौटे पवेलियन

केएल राहुल के पवेलियन लौटने के बाद अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने दो शानदार स्ट्रेट ड्राइव चौकों के साथ अपनी पारी शुरू की। लेकिन रोहित, शुभमन और विराट को आउट करने वाले दिलशान मदुशंका ने सूर्यकुमार यादव को 12 रन के निजी स्कोर पर एक स्लोअर बाउंसर पर विकेट के पीछे कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय भारत का स्कोर 42 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 279 रन है।

2023-11-02 11:47 GMT

सेट होकर पवेलियन लौटे केएल राहुल

इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने एक बार फिर से मुश्किल परिस्थितियों में श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन सेट होने के बाद केएल राहुल भी 19 गेंदों में 21 रन बनाकर स्लोअर गेंद की जाल में फंस गए। राहुल को दुष्मंता चमीरा ने दुशान हेमंथा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय भारत का स्कोर 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 264 रन है। 

2023-11-02 11:34 GMT

श्रेयस-राहुल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

एक के बाद एक शुभमन गिल और विराट कोहली के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए महज 36 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पारी के 39वें ओवर में ढाई सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय भारत का स्कोर 39 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 255 रन है।

2023-11-02 11:08 GMT

सचिन की बराबरी करने से चुके विराट

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 95 रन बनाकर आउट होने वाले विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के होम ग्राउंड पर उनके सबसे ज्यादा वनडे शतकों की बराबरी करने के बेहद करीब पहुंच गए थे। लेकिन शुभमन गिल के बाद दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को भी उनके शतक से पहले पवेलियन भेजा। विराट 92 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन है।

2023-11-02 10:58 GMT

शतक से पहले पवेलियन लौटे शुभमन गिल

मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल अपने पहले वर्ल्ड कप शतक के पहले 92 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन को दिलशान मदुशंका ने एक स्लोअर बाउंसर पर विकेट के पीछे कप्तान कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय भारत का स्कोर 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 193 रन है।

2023-11-02 10:30 GMT

भारतीय टीम का स्कोर डेढ़ सौ के पार

महज 4 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी दूसरे विकेट के लिए महज 150 गेंदों में डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाकर पारी के 26वें ओवर में टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया। इस समय भारत का स्कोर 26 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 162 रन है।

2023-11-02 10:08 GMT

शुभमन गिल ने भी लगाई जोरदार फिफ्टी

डेंगू से ठीक होकर वापसी करने वाले शुभमन गिल ने महज 56 गेंदों में आठ चौकों की मदद से इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस समय भारत का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन है।

2023-11-02 09:58 GMT

विराट कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए महज 50 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान भारतीय टीम का स्कोर भी सौ के पार पहुंचाया। इस समय भारत स्कोर 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन है।

2023-11-02 09:34 GMT

विराट ने इस साल वनडे में पूरे किए एक हजार रन

वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में शुरुआत से ही धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस साल वनडे फॉर्मेट में अपने एक हजार रन पूर कर लिए। इस साल खेले 23 वनडे मैचों में विराट के बल्ले से 66 से ज्यादा की औसत से एक हजार से ज्यादा रन निकले। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। विराट ने सबसे ज्यादा आठवीं बार एक साल में वनडे फॉर्मेट में एक हजार का आंकड़ा पार किया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने सात बार ऐसा किया था।

Tags:    

Similar News