India vs Sri Lanka Live Updates: बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाजों का जलवा, भारतीय टीम ने 302 रनों से जीता मुकाबला, सेमीफाइनल में बनाई जगह
विराट-गिल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए महज 51 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारत के स्कोर को पाच के पार पहुंचाया। पहले पावरप्ले के बाद 10 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है।
शुभमन और विराट को मिला जीवनदान
शुरुआती 8 गेंदों में अपना खाता ना खोल पाने वाले शुभमन गिल ने दिलशान मदुशंका की दो गेंदों पर दो शानदार चौके लगाया। जिसके बाद मदुशंका ने वापसी करते हुए एक बड़ा मौका बनाया, लेकिन चरिथ असलंका के हाथों कै कैच छूट गया। जबकि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर दुष्मंता चमीरा को भी अपनी ही गेंद पर एक मुश्किल मौका मिला, लेकिन उनके हाथ में भी गेंद नहीं चिपकी। इसलिए शुभमन और विराट दोनों ही बल्लेबाजों को बड़ा जीवनदान मिला।
कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में लौटे पवेलियन
अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पहली ही गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। लेकिन अगली ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने वापसी करते हुए उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले ओवर के बाद भारता का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 8 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षाणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।